हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025
अलीगढ़, 30 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अप्लाइड केमिस्ट्री विभाग में एमएससी पॉलिमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के नए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद अरसलान ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो. रईस अहमद ने स्वागत भाषण देते हुए छात्रों को नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया। प्रो. शहाबुद्दीन ने शिक्षा और उद्योग के बीच की संबंधों को मज़बूत करने पर बल दिया।
कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. इनामुद्दीन ने अनुशासन के महत्व को समझाया, जबकि डॉ. मुशीर अहमद ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा बताई। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. यासिर अजीम ने कौशल विकास और करियर अवसरों पर चर्चा की।
डॉ. फरमान अली ने छात्रों को विभागीय पुस्तकालय की सुविधाओं से अवगत कराया, जबकि डॉ. ऐमन अहमद ने कैंपस सुरक्षा और एंटी-रैगिंग नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन डॉ. मुसर्रत परवीन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।