हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 18 अक्टूबर 2025 : तहसील इगलास में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना है। सम्पूर्ण समाधान दिवस केवल शिकायत सुनने का मंच नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी है।

डीएम ने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि भूमि विवाद, नामांतरण, खतौनी और बंटवारे जैसी शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण किया जाए। साथ ही एसडीएम और तहसीलदारों को न्यायिक प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों की नियमित मॉनिटरिंग हो तथा सुनवाई में अनावश्यक विलंब न हो।
जिलाधिकारी ने कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, नालियों की मरम्मत, सड़कों की स्थिति सुधारने और जलभराव की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। त्योहारों को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता और स्वच्छता सुनिश्चित करने, साथ ही आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के आदेश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि कानून-व्यवस्था से जुड़ी हर शिकायत को प्राथमिकता दी जाएगी और प्रत्येक पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। समाधान दिवस में कुल 45 शिकायतें दर्ज हुईं। ग्राम कानचिरौली के जमना प्रसाद ने ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य न कराए जाने की शिकायत की, जबकि पीपली के अजयवीर सिंह ने राजकीय नलकूप की संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, एसडीएम पारितोश मिश्रा, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चंद त्रिपाठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार मौजूद रहे।

















