हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025,
नई दिल्ली |
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते पिछले सप्ताह अचानक स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार, IPL 2025 को 15 या 16 मई से फिर से शुरू किया जा सकता है। BCCI ने इस संबंध में आंतरिक चर्चा पूरी कर ली है और स्थिति सामान्य होने पर जल्द ही आधिकारिक शेड्यूल जारी किया जाएगा।
अब तक 58 मैच पूरे, 16 मुकाबले बाकी
IPL 2025 में अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जबकि लीग स्टेज के 12 और प्लेऑफ के 4 मुकाबले अभी बाकी हैं। ये मैच पहले लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई और जयपुर जैसे शहरों में होने थे, लेकिन अब सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ स्थानों में बदलाव किया गया है।
धर्मशाला में रुका था टूर्नामेंट, अब तीन शहरों को मिली प्राथमिकता
गौरतलब है कि 9 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक बढ़े तनाव के कारण उस दिन ही BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था।
अब रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु को प्राथमिक वेन्यू के रूप में चुना है। हालांकि, स्थिति सामान्य होने पर कुछ और शहरों को भी शामिल किया जा सकता है।
प्लेऑफ और फाइनल का स्थान भी हो सकता है बदले
शुरुआती शेड्यूल के अनुसार, प्लेऑफ के 4 मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होने थे। लेकिन अब इनकी तारीख और स्थान दोनों में बदलाव संभव है। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि “स्थिति की समीक्षा के बाद ही फाइनल वेन्यू तय किए जाएंगे। प्राथमिकता खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा है।”
नई तारीखों की आधिकारिक घोषणा जल्द
BCCI के अनुसार, IPL 2025 के बचे हुए मैचों की तारीखों और स्थानों की आधिकारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी। बोर्ड ने राज्यों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ संपर्क में रहते हुए शेड्यूल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी है।