• Home
  • देश-विदेश
  • इजरायल-हमास में हुआ युद्धविराम समझौता, ‘गाजा डील’ की शर्तें सामने आईं
Image

इजरायल-हमास में हुआ युद्धविराम समझौता, ‘गाजा डील’ की शर्तें सामने आईं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे गाजा युद्ध के अंत की दिशा में एक बड़ा कदम सामने आया है। दोनों पक्षों ने युद्धविराम समझौते पर सहमति जताई है। इजरायली कैबिनेट ने सीजफायर को मंजूरी दे दी है। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘कंप्लीट एंड टू द गाजा वार’ नामक एक कथित दस्तावेज लीक हुआ है, जिसमें युद्धविराम की शर्तें विस्तार से दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि यह समझौता अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में हुआ है।

दस्तावेज के मुताबिक, इजरायली सरकार की मंजूरी मिलते ही युद्धविराम तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएगा। इसमें 72 घंटे तक हवाई और तोपखाने की सभी कार्रवाइयों को रोकने का निर्देश है। इस दौरान इजरायली सेना को निर्धारित इलाकों तक पीछे हटना होगा और हवाई निगरानी भी रोक दी जाएगी। समझौते के अनुसार, 72 घंटे के भीतर हमास को सभी इस्राइली बंधकों—चाहे वे जीवित हों या मृत—को रिहा करना होगा। वहीं, इजरायल को अपने फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों की जानकारी साझा करनी होगी।

मानवीय सहायता योजना के तहत गाजा में तत्काल राहत सामग्री, दवाइयां और भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए अमेरिका, कतर, मिस्र, तुर्की और अन्य देशों का एक संयुक्त निगरानी दल (Joint Task Force) बनाया जाएगा। यह दल युद्धविराम और कैदी रिहाई की सभी प्रक्रियाओं पर नजर रखेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका 200 से ज्यादा सैनिक इजरायल भेजेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पक्ष समझौते का उल्लंघन न करे।

इस युद्धविराम का उद्देश्य गाजा में चल रहे संघर्ष का औपचारिक अंत करना और क्षेत्र में स्थायी शांति बहाल करना है।

Releated Posts

रोमानिया में हवा में उछली मर्सिडीज, दो कारों के ऊपर गिरकर भी बची ड्राइवर की जान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रोमानिया में एक ऐसा सड़क हादसा सामने आया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए।…

रूस की भीषण एयर स्ट्राइक से दहला स्लोवियांस्क, 9 बम गिरने से मची तबाही

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार खतरनाक रूप लेता जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हवाई…

MH370 रहस्य से पर्दा उठाने की नई कोशिश: मलेशिया ने फिर शुरू की खोज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के बाद 8 मार्च 2014 को रहस्यमय तरीके…

टैलेंटेड भारतीयों से अमेरिका को मिला बड़ा लाभ : एलन मस्क

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका को भारतीय प्रतिभा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top