हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025
जम्मू-कश्मीर /उधमपुर मुठभेड़: ऑपरेशन बिहाली में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, तीन घेरे में, तलाशी अभियान जारी के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के घने जंगलों में गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकी को मार गिराया, जिसे इस आतंकी समूह का लीडर बताया जा रहा है। तीन अन्य आतंकी अभी भी घेरे में हैं, और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन बिहाली’ नाम दिया है, जो भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।
मुठभेड़ का विवरण
सुरक्षा बलों को बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके आधार पर गुरुवार सुबह 8:30 बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना और पुलिस ने मोर्चा संभाला। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि तीन अन्य आतंकी घने जंगलों में फंसे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, ये आतंकी पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं और इनके पास एम-4 कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियार हैं।
अमरनाथ यात्रा से पहले बड़ी सफलता
यह मुठभेड़ 3 जुलाई, 2025 से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले हुई है, जिसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है। उधमपुर जिला, जो अमरनाथ यात्रा मार्ग का हिस्सा है, संवेदनशील क्षेत्र है। इस ऑपरेशन से आतंकी खतरे को कम करने में मदद मिलेगी। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर अपडेट साझा करते हुए कहा, “ऑपरेशन बिहाली में अब तक एक आतंकी ढेर किया गया है, और अभियान जारी है।”
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अभियान
घने जंगल, पहाड़ी इलाका, और बारिश के साथ धुंध ने ऑपरेशन में चुनौतियां खड़ी की हैं। फिर भी, सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ अभियान चला रहे हैं। अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियों को विभिन्न दिशाओं से भेजा गया है ताकि आतंकियों के भागने का कोई रास्ता न रहे। जम्मू रेंज के आईजी भिम सेन टूटी ने बताया कि ये आतंकी पिछले एक साल से निगरानी में थे और बिहाली के जंगलों में छिपे हुए थे।