• Home
  • देश-विदेश
  • जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने दिया इस्तीफा, अमेरिका टैरिफ डील और चुनावी हार से बढ़ा दबाव
Image

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने दिया इस्तीफा, अमेरिका टैरिफ डील और चुनावी हार से बढ़ा दबाव

जापान की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उनका इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका के साथ टैरिफ समझौते और देश के भीतर चुनावी हार के चलते उन पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था।

हाल ही में इशिबा सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक अहम डील की थी, जिसके तहत जापान ने अमेरिका में लगभग 500 अरब डॉलर निवेश पर सहमति जताई। बदले में अमेरिका ने जापानी ऑटोमोबाइल पर लगने वाले टैरिफ को 25% से घटाकर 15% करने का ऐलान किया। हालांकि इस समझौते को जनता और विपक्ष ने कड़ा विरोध किया। आलोचकों का कहना था कि इतना बड़ा निवेश जापानी अर्थव्यवस्था के लिए भारी बोझ साबित होगा।

इसके साथ ही जुलाई में हुए चुनावों ने इशिबा की स्थिति और कमजोर कर दी। उनकी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) को इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी ने दोनों सदनों में बहुमत खो दिया, जिससे सरकार पर संकट गहरा गया। चुनावी हार के बाद जनता और पार्टी नेताओं की नाराजगी लगातार बढ़ रही थी। वरिष्ठ नेताओं ने इशिबा पर दबाव बनाया कि वे इस्तीफा देकर नए नेतृत्व को मौका दें।

इस्तीफा देते समय इशिबा ने कहा, “यह उपयुक्त समय है कि कोई नया नेता आगे आए और देश को स्थिरता दे।” उनके इस बयान से साफ है कि वे पार्टी और जनता दोनों के दबाव में झुक गए। अब एलडीपी जल्द ही अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी, जो स्वाभाविक रूप से जापान का अगला प्रधानमंत्री बनेगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इशिबा का इस्तीफा जापान की घरेलू राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों, दोनों पर असर डालेगा। अमेरिका के साथ किया गया यह निवेश समझौता अब नई सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा।

Releated Posts

पाकिस्तान: पीटीआई में बड़ा बवाल, गिलगित-बाल्टिस्तान के सीएम समेत 11 विधायक निष्कासित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में एक और बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। गिलगित-बाल्टिस्तान के…

ट्रंप ने PM मोदी को बताया दोस्त, कहा- भारत और अमेरिका के बीच ख़ास रिश्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “दोस्त” बताते हुए भारत और अमेरिका…

हुंडई प्लांट पर अमेरिका की बड़ी छापेमारी, 475 कर्मचारी गिरफ्तार

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में स्थित हुंडई मोटर कंपनी के विशाल प्लांट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने अब तक…

यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें मॉस्को आकर बातचीत करनी होगी-पुतिन

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक नया राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। अमेरिका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top