हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:9 जुलाई 2025
पाँच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर से कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ हुआ है। यात्रा के पहले जत्थे को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वयं टनकपुर से रवाना किए जाने के बाद अब दूसरे जत्थे को भी 9 जुलाई को विधिवत विदाई दी गई। दूसरे जत्थे में कुल 48 यात्री शामिल हैं, जिनमें 34 पुरुष और 14 महिलाएं हैं। यह जत्था 8 जुलाई की शाम को टनकपुर पहुँचा था और एक रात प्रवास के बाद 9 जुलाई को अगली यात्रा पर निकला।
विदाई समारोह में कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के अतिथि गृह में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्तराखंडी पारंपरिक भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी भी यात्री दल का हिस्सा बनीं और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की।
यात्रियों को सीएम कैंप कार्यालय चंपावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम प्रतिनिधि दीपक रजवार, टीआरसी मैनेजर मनोज कुमार और पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने भोलेनाथ के जयकारों के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जत्था अब पिथौरागढ़, धारचूला, गूंजी, नाभीढांग होते हुए लिपुलेख दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर की ओर अग्रसर होगा।
पहले जत्थे की बात करें तो वह 4 जुलाई को टनकपुर पहुँचा था और 5 जुलाई को मुख्यमंत्री के हाथों विदा हुआ था, जिसमें कुल 45 यात्री शामिल थे। इस साल यात्रा को लेकर सुरक्षा, सुविधाएं और मेहमाननवाजी के स्तर पर प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए गए हैं, जिससे यात्रियों में उत्साह और संतोष देखने को मिल रहा है।
कुल मिलाकर, उत्तराखंड सरकार के सहयोग से कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का शुभारंभ अत्यंत गरिमामय एवं सुव्यवस्थित रूप से हो रहा है, जिससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है।