काशी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, 44 परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने 50वें काशी दौरे पर पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए वे सीधे मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। इस दौरान पीएम ने कुल 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाएं काशी और पूर्वांचल को समर्पित कीं, जिनमें 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
‘काशी मेरी और मैं काशी का हूं’: पीएम मोदी का भावुक संबोधन
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने काशीवासियों से भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए कहा, “काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ।” उन्होंने संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य मिलने का जिक्र करते हुए जनता को विकास के इस उत्सव का भागीदार बताया।
सबका साथ, सबका विकास का संकल्प दोहराया
पीएम मोदी ने कहा कि उनके विचार और कार्य महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले जैसे महापुरुषों की प्रेरणा से संचालित होते हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग सत्ता के लिए खेल खेलते हैं, उनका उद्देश्य परिवार का साथ, परिवार का विकास होता है। लेकिन हम सबका साथ, सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
पूर्वांचल के पशुपालकों को मिला 106 करोड़ का बोनस
पीएम ने बनास डेयरी प्लांट से जुड़े लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस प्रदान किया। उन्होंने मेहनतकश महिलाओं को विशेष बधाई देते हुए कहा कि विश्वास और समर्थन से महिलाएं नया इतिहास रच सकती हैं।

नारी सशक्तिकरण को मिली नई ऊर्जा
महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने उनके नारी सशक्तिकरण के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से देश में सामाजिक चेतना और महिला सशक्तिकरण को बल मिल रहा है।

काशी बना पूर्वांचल का विकास केंद्र
प्रधानमंत्री ने कहा, “काशी अब सिर्फ पुरातन नहीं, प्रगतिशील भी है। काशी पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे का केंद्र बन चुकी है।” उन्होंने गांव-गांव तक जल पहुंचाने, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं के विस्तार की परियोजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि ये सभी योजनाएं पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड, जीआई टैग के प्रमाणपत्र वितरित
इस दौरान पीएम मोदी ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। साथ ही तीन जीआई टैग प्राप्त उत्पादों के लिए प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मौजूद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
सीएम योगी का संबोधन: पीएम का जताया आभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि काशी और यूपी को नई पहचान दिलाने के लिए धन्यवाद। उन्होंने बताया कि यूपी आज देश में जीआई टैग उत्पादों में नंबर एक राज्य बन चुका है और 21 नए उत्पादों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए हैं।

पीएम ने सामूहिक दुष्कर्म मामले पर लिया संज्ञान
वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से विस्तृत जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।