हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 अप्रैल: 2025,
लखनऊ — किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में इलाज कराने आने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट के पैसे नहीं देने होंगे। मरीजों को निशुल्क या रियायती दर पर ट्रेन यात्रा की सुविधा देने के लिए केजीएमयू में जल्द ही एक जनसुविधा केंद्र की स्थापना की जा रही है।
कैसे मिलेगा यह लाभ?
केजीएमयू में इलाज करा रहे मरीजों को जनसुविधा केंद्र से एक विशेष यात्रा पास दिया जाएगा। इस पास को रेलवे टिकट काउंटर पर दिखाकर वे जनरल और सामान्य आरक्षित श्रेणी में मुफ्त टिकट ले सकेंगे। वहीं, एसी श्रेणी के टिकट पर भी मरीजों को भारी रियायत मिलेगी।
किन बीमारियों के मरीज ले सकेंगे लाभ?
इस योजना के तहत निम्नलिखित गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को लाभ मिलेगा:
- कैंसर
- थैलेसीमिया
- हार्ट (हृदय रोग)
- किडनी (गुर्दा रोग)
- हीमोफीलिया
- टीबी (क्षयरोग)
- गैर-संक्रामक कुष्ठ रोग
- एड्स
- ऑस्टोमी
- सिकल सेल एनीमिया
- एप्लास्टिक एनीमिया
रेलवे से संपर्क और भविष्य की योजना
केजीएमयू प्रशासन रेलवे से जनसुविधा केंद्र में ही रिजर्वेशन काउंटर खोलने के लिए बातचीत कर रहा है। यदि यह प्रस्ताव पास हो गया, तो मरीजों को टिकट और आरक्षण के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सारा काम एक ही स्थान पर हो जाएगा।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार के अनुसार, “भारतीय रेलवे गंभीर रोगियों के लिए पहले से यह सुविधा देता है, लेकिन इसके लिए अस्पताल द्वारा प्रमाणित पास की आवश्यकता होती है। अब केजीएमयू में देश भर से आने वाले मरीजों को यह पास यहीं से मिल जाएगा, जिससे उन्हें इलाज के साथ यात्रा में भी बड़ी राहत मिलेगी।”