हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 17 नवम्बर 2025। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा इगलास तहसील और विकास खंड गोंडा के ग्राम पीपली में जिला स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण युवक-युवतियों और ज़ीरो पावर्टी लाइन के पात्र लाभार्थियों को विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम का संचालन परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्रीमती संजीदा बेगम ने किया। उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की योजनाएँ युवाओं को अपने ही गाँव में उद्योग स्थापित कर आर्थिक आत्मनिर्भर बनने में मदद करती हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर पलायन को रोका जा सकता है। शिविर में प्रश्नोत्तरी सत्र भी हुआ, जिसमें उपस्थित जनों के सवालों का समाधान तत्काल किया गया।
श्रीमती बेगम ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत नए उद्योग लगाने पर बैंक ऋण के साथ 25 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। उत्पादन इकाइयों हेतु 20 लाख तथा सेवा इकाइयों हेतु 50 लाख रुपये तक लोन दिया जाता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में 5 से 15 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी सहित महिलाओं, युवाओं एवं विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों को अतिरिक्त लाभ भी प्रदान किए जाते हैं।
शिविर में ग्राम पीपली के बीडीसी चौधरी नितिन बजरंगी, ग्राम प्रधान सुखदेव चौधरी एवं शहरीमदनगढ़ी के ग्राम प्रधान यशवीर सिंह ने युवाओं को ग्रामोद्योग योजनाओं का लाभ उठाकर उद्योग स्थापित करने की प्रेरणा दी। इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डा. अजय वर्धन आचार्य ने इग्नू द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक कोर्स एवं प्रशिक्षणों की जानकारी दी। कार्यक्रम में संतोष कुमार शर्मा, प्रधान सहायक सहित विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।
शिविर के समापन पर श्रीमती संजीदा बेगम ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।















