• Home
  • UP
  • बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब शिकायतों के समाधान के लिए नहीं देने होंगे दस्तावेज़
Image

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब शिकायतों के समाधान के लिए नहीं देने होंगे दस्तावेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025

लखनऊ, 19 जुलाई।
उत्तर प्रदेश के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब बिजली से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए उपभोक्ताओं को अनावश्यक दस्तावेज़ नहीं देने होंगे। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल के निर्देश पर यह बड़ा निर्णय लिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत कार्यालयों के चक्कर और दस्तावेज़ी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

(UPPCL) के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल

निगम की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब उपभोक्ताओं को नाम परिवर्तन (Change of Title) को छोड़कर किसी भी प्रकार की सेवा—जैसे बिल संशोधन, मीटर परिवर्तन, या सप्लाई केटेगरी में बदलाव—के लिए कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं करना होगा। इन सभी मामलों का निस्तारण विभागीय अभिलेखों के आधार पर ही किया जाएगा।

बैठक में अध्यक्ष ने अधिकारियों से सवाल किया कि जब विभाग खुद उपभोक्ताओं के कनेक्शन से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रखता है, तो फिर उपभोक्ता से बार-बार कागज़ क्यों मांगे जाते हैं। इस पर सभी प्रमुख अभियंताओं, निदेशकों और प्रबंध निदेशकों ने सहमति जताई कि केवल नाम परिवर्तन को छोड़ अन्य सभी समस्याओं में उपभोक्ता से दस्तावेज़ मांगना गैरज़रूरी है।

डॉ. गोयल ने यह भी निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए पूरी जवाबदेही के साथ काम किया जाए। 1912 हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों की नियमित निगरानी हो और कोई भी शिकायत लंबित न रहे।

यह फैसला खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो अक्सर यह शिकायत करते हैं कि बिजली दफ्तरों में पुराने कागज़ों के अभाव में उन्हें बार-बार दौड़ाया जाता है। अब इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को न केवल सुविधा होगी, बल्कि विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ेगी।

Releated Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

देश के 1337 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिक विकास ,सरकार लाई हाई-टेक सुविधाओं वाली नई योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार देशभर के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

दुखद,:अमरोहा में सड़क हादसा: चार MBBS डॉक्टरों की मौत

लखनऊ, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। अमरोहा में बुधवार को देर रात दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top