लखनऊ। प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस सूची में वरिष्ठ से लेकर नए बैच के अधिकारी शामिल हैं। स्थानांतरण आदेश के अनुसार 1993 बैच के श्री राजीव सभरवाल से लेकर 2021 बैच के युवा अधिकारी रोहन झा तक के नाम शामिल हैं।


इनमें उल्लेखनीय नामों में ए. सतीश गणेश (1996 बैच), के. सत्यनारायण (1998 बैच), मोदक राजेश डी. राव (2003 बैच), सुभाष चन्द्र दुबे (2005 बैच), अनीस अहमद अंसारी (2009 बैच), देवरंजन वर्मा (2011 बैच) और डॉ. मीनाक्षी कात्यायन (2014 बैच) प्रमुख हैं।
इसके अलावा सर्वानन्द सिंह यादव, पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. महेन्द्र पाल सिंह, शुभम पटेल, मनोज कुमार अवस्थी, अशोक कुमार, चन्द्रकान्त मीना, निहारिका शर्मा, संजीव कुमार वाजपेयी, अनिल कुमार-I, बृजेश कुमार गौतम, ओम प्रकाश सिंह-I, ओम प्रकाश सिंह-II, अजीजुल हक, विनय कुमार सिंह, संजय राय, आनन्द कुमार-II, संजय कुमार-II समेत अन्य अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है।
सरकार के इस कदम को प्रशासनिक कार्यकुशलता और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। नए तबादलों के बाद विभागीय स्तर पर पुलिस कार्यप्रणाली में बदलाव देखने की संभावना है।