• Home
  • लखनऊ
  • लखनऊ: महिलाओं को जमीन रजिस्ट्री पर अब सिर्फ 1% स्टांप शुल्क
Image

लखनऊ: महिलाओं को जमीन रजिस्ट्री पर अब सिर्फ 1% स्टांप शुल्क

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

लखनऊ, 22 जुलाई 2025
महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब यदि कोई महिला अपने नाम पर जमीन रजिस्ट्री करवाती है, तो उसे सिर्फ 1 प्रतिशत स्टांप शुल्क देना होगा।

वर्तमान में यूपी में जमीन की रजिस्ट्री पर महिलाओं को स्टांप शुल्क के रूप में 6-7 प्रतिशत तक भुगतान करना पड़ता था। लेकिन नए फैसले के तहत यह शुल्क अब महज 1 प्रतिशत रह जाएगा, जिससे जमीन खरीदने वाली महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

राज्य के राजस्व मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कैबिनेट के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय से प्रदेश की लाखों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा और वे संपत्ति की मालिक बनने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगी। यह कदम महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगा।

माना जा रहा है कि इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाएं जमीन की मालिक बनेंगी, जिससे उनका सामाजिक और आर्थिक दर्जा बेहतर होगा। इसके साथ ही सरकार को उम्मीद है कि यह कदम रियल एस्टेट क्षेत्र में भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

योगी सरकार का यह फैसला न केवल महिलाओं के अधिकारों को सशक्त करेगा, बल्कि संपत्ति में महिलाओं की हिस्सेदारी को भी बढ़ावा देगा। यह निर्णय महिला कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है।

Releated Posts

लखनऊ: श्रद्धेय बाबूजी की स्मृतियों को मिलेगा भव्य स्वरूप: नरौरा में बनेगा स्मारक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज लखनऊ, 23 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राजनीति के प्रमुख स्तंभ…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

“मिशन अस्मिता”: यूपी पुलिस ने किया लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री के निर्देश में जीरो टॉलरेंस नीति पर अमलउत्तर प्रदेश सरकार की जीरो…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

स्वच्छता सर्वेक्षण: उत्तर प्रदेश का 2024 में शानदार प्रदर्शन, लखनऊ बना पहला 7 स्टार शहर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। स्वच्छता की दिशा में उत्तर प्रदेश ने इस बार इतिहास रच दिया है। स्वच्छ…

ByByHindustan Mirror NewsJul 17, 2025

लखनऊ में फर्जी SOG टीम गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:17 जुलाई 2025 निवेश के नाम पर कर रहे थे ठगी, नकली नोट और हथियार बरामद…

ByByHindustan Mirror NewsJul 17, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top