हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 24 अप्रैल: 2025,
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत, देश में गुस्सा और दुख की लहर
कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस बीच ऑल इंडिया एंटी-टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा का एक अहम बयान सामने आया है।
बिट्टा ने कहा – “हम जंग और हमले की बात कर सकते हैं, लेकिन ये बचकाना बातें हैं”
न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा,
“हम तो यही कह सकते हैं कि हमला कर दो, जंग कर दो, ये बचकाना बातें हैं। हमारी सरकार, हमारी फौज और सुरक्षा एजेंसियां हर चीज़ को देख रही हैं कि कब और कैसे कार्रवाई करनी है।”
बिट्टा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और ISI की इस हरकत का जवाब जरूर मिलेगा, लेकिन समय और तरीका हमारी सरकार ही तय करेगी।
26/11 का ज़िक्र करते हुए भावुक अपील
मनिंदरजीत बिट्टा ने 26/11 मुंबई हमलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि देशवासियों को उस समय की तरह एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा,
“उस वक्त लोग बिना किसी राजनीतिक बैनर के, सिर्फ अपने जज़्बातों के साथ सड़कों पर उतर आए थे। आज भी उसी भावना की ज़रूरत है।”
उन्होंने कहा कि लोगों को राजनीति, प्रचार और फोटो पॉलिटिक्स से दूर रहकर एक साथ, एक सोच के साथ, शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होना होगा।
“देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है”
बिट्टा ने इस आतंकी हमले को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को डिमोरलाइज करने की पाकिस्तान की साजिश बताया। उन्होंने कहा,
“प्रधानमंत्री जब विदेश में देश का नाम ऊँचा कर रहे थे, उसी दौरान ये हमला किया गया। लेकिन हम हिंदुस्तान के लोग एक हैं, और जो भी फैसला प्रधानमंत्री लेंगे, पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”