हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मथुरा: कोयला लदी मालगाड़ी के बेपटरी होने के 24 घंटे बाद भी मथुरा-दिल्ली रेल रूट पूरी तरह सुचारू नहीं हो सका है। मंगलवार रात 8:03 बजे वृंदावन रोड–आझई के बीच कोयले से भरी मालगाड़ी (PMRB) के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे चारों ट्रैक—अप, डाउन, तीसरी और चौथी लाइन—पर रेल संचालन ठप हो गया। हादसे में ओएचई, लाइन और कई खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के दो घंटे बाद चौथी लाइन पर सीमित रूप से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। रात 10:05 बजे डाउन ट्रैक को चालू किया गया और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को सबसे पहले निकाला गया। बुधवार सुबह 9:56 बजे तीसरी लाइन को भी बहाल कर दिया गया, जिसके बाद दिल्ली की ओर से आने वाली कांगो एक्सप्रेस को रवाना किया गया। फिलहाल चौथी लाइन पर ही डाउन ट्रैक से दिल्ली से मथुरा की ओर आने वाली ट्रेनों को निकाला जा रहा है।
रेलवे जीएम, डीआरएम गगन गोयल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अभी केवल अप लाइन पर डिब्बे हटाने का कार्य जारी है, जिसे देर रात तक सुचारू करने की संभावना है। डीआरएम ने कहा कि प्राथमिकता अप और डाउन मुख्य लाइनों को पूरी तरह बहाल करने की है, जबकि तीसरी और चौथी लाइन से सीमित संचालन जारी है। हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट टूंडला होते हुए आगरा की ओर बदल दिया गया।
रेलवे अधिकारियों का दावा है कि देर रात तक अप लाइन बहाल होने के बाद यातायात पूरी तरह सामान्य हो जाए













