• Home
  • मथुरा
  • एमटेक और एमबीए पास युवक बना ट्रेन में चोरी करने वाला गैंगस्टर, ओडिशा से गिरफ्तार
Image

एमटेक और एमबीए पास युवक बना ट्रेन में चोरी करने वाला गैंगस्टर, ओडिशा से गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025, मथुरा
एमटेक (मैकेनिकल) और एमबीए जैसी ऊंची शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी जब कोविड महामारी के दौरान नौकरी चली गई, तो छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी फरहान तासीर खान ने अपराध की राह पकड़ ली। फरहान ट्रेनों में सफर कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। वह जनरल टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ता और फिर पूरी ट्रेन की रेकी करता। ऐसे यात्री जो अकेले यात्रा कर रहे होते, उन्हें अपना निशाना बनाता था।

टीटीई को घूस देकर लेता था एसी कोच में सीट
फरहान जिस कोच में अकेला यात्री देखता, उस कोच में तैनात टीटीई को 500 रुपये तक की रिश्वत देकर खुद के लिए एसी कोच में सीट ले लेता। रात के समय जब यात्री गहरी नींद में होते, तब वह उनके कीमती सामान जैसे मोबाइल, घड़ी, पर्स आदि चुरा लेता और अगले स्टेशन पर उतरकर फरार हो जाता।

दिल्ली से आगरा के बीच पंजाब मेल में की थी बड़ी चोरी
एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 9 फरवरी 2025 को फरहान नई दिल्ली से आगरा के लिए पंजाब मेल में जनरल टिकट लेकर सवार हुआ था। उसने टीटीई को 500 रुपये देकर एसी कोच में सीट ली। एसी कोच में सफर कर रहे दिल्ली के डॉक्टर राजकुमार जब सो रहे थे, तब फरहान ने उनका आईफोन, घड़ी और पर्स चुरा लिया। पर्स में मिले विजिटिंग कार्ड से उसे डॉक्टर की ईमेल आईडी और अन्य जानकारी मिल गई, जिससे उसने एटीएम का पिन पता कर लिया और एटीएम से 10-10 हजार कर कुल एक लाख रुपये निकाल लिए।

डॉक्टर के खाते में थे 25 लाख रुपये, पर लिमिट ने बचाया
डॉक्टर राजकुमार के बैंक खाते में कुल 25 लाख रुपये जमा थे, लेकिन बैंक की एक दिन में एक लाख रुपये निकालने की सीमा के कारण फरहान केवल एक लाख ही निकाल पाया।

ओडिशा से हुई गिरफ्तारी, साथी की तलाश जारी
फरहान तासीर खान को जीआरपी ने ओडिशा से गिरफ्तार किया और 9 अप्रैल को ट्रांजिट रिमांड पर मथुरा लाया गया। उसके पास से चोरी के 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं। शेष रकम उसने अपने पुराने साथी आशू को दे दी, जो मुरादाबाद जेल में उसका सह कैदी था। मुरादाबाद जीआरपी थाने में 2023 में भी फरहान और आशू के खिलाफ इसी तरह की ट्रेन में चोरी की एफआईआर दर्ज है। दोनों उस मामले में 13 महीने जेल में रहे थे और जेल से छूटने के दो दिन बाद ही फरहान ने फिर से वारदात को अंजाम दिया।

अब पुलिस टीम उसके साथी आशू की तलाश में जुटी हुई है, जिससे शेष रकम की बरामदगी की जा सके।

फरहान के अपराध की कार्यशैली से रेलवे पुलिस हुई हैरान
रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फरहान की कार्यशैली काफी सोची-समझी और योजनाबद्ध होती थी। वह टेक्नोलॉजी और नेटवर्किंग का इस्तेमाल कर अपने शिकार की जानकारी निकालता था, जो उसकी पढ़ाई-लिखाई से मिले ज्ञान का दुरुपयोग है।

एक पढ़ा-लिखा युवा कैसे बना अपराधी – पुलिस कर रही मनोवैज्ञानिक पहलुओं की जांच
फरहान का यह मामला समाज के लिए एक सोचने वाली बात बन गया है कि एक उच्च शिक्षा प्राप्त युवक किस प्रकार परिस्थितियों के चलते अपराध की राह पकड़ सकता है। पुलिस अब उसके मनोवैज्ञानिक पहलुओं की भी जांच कर रही है कि किस कारण उसने यह रास्ता चुना।

Releated Posts

मथुरा में दिल दहला देने वाली वारदात: शराबी पति ने पत्नी को पीटकर छत से फेंका, फिर शव को खेत में दफनाया

शराब और अवैध संबंध बने रेखा की मौत की वजह हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025, मथुरा के थाना…

शस्त्र लाइसेंस के लिए अब पौधारोपण अनिवार्य: मथुरा में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025:मथुरा , पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मथुरा प्रशासन ने एक अभिनव कदम…

वक्फ संशोधन विधेयक 2024: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले – ‘आज वक्फ पर बड़े लोगों का कब्जा, गरीबों को कोई फायदा नहीं’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2 अप्रैल: 2025:मथुरा मथुरा, उत्तर प्रदेश: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ संपत्तियों…

मथुरा: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को कुचलने की कोशिश, ट्रक चालक की गुंडई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अप्रैल: 2025:मथुरा, मथुरा के नौहझील क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद नजर आए,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *