हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025
, ट्रैफिक और सफाई को मिलेगी राहत
अलीगढ़, 23 जुलाई 2025 — शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और सफाई में आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से नगर निगम ने बुधवार को जंगलगड़ी क्षेत्र में सख्त एक्शन लेते हुए अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने सुबह 10:00 बजे से जंगलगड़ी की दोनों सड़कों के किनारे से अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सफाई और जलनिकासी व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक संचालन नगर निगम की शीर्ष प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि इन व्यवस्थाओं में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनसंवाद और जनसहयोग से ही शहर की व्यवस्था को सुचारु बनाया जा सकता है।

अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने सड़कों पर फैलाए गए अस्थायी ढांचों, ठेलों और दुकानों को हटवाया। निगम ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ नगर निगम अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया जाएगा।

नगर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई है, ताकि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सबूत के तौर पर इसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण न केवल ट्रैफिक में रुकावट पैदा करता है, बल्कि जल निकासी और सफाई व्यवस्था को भी बाधित करता है।

नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि शहर की साफ-सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि अलीगढ़ को स्वच्छ और व्यवस्थित शहर बनाया जा सके।