• Home
  • अलीगढ
  • फेडरेशन कप 2025: एएमयू की नबीला़ खान ने उत्तर प्रदेश को दिलाया गोल्ड
Image

फेडरेशन कप 2025: एएमयू की नबीला़ खान ने उत्तर प्रदेश को दिलाया गोल्ड

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

अलीगढ़, 8 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की होनहार छात्रा नबीला़ खान ने फेडरेशन कप 2025 रोलर स्केटिंग डर्बी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बीकानेर, राजस्थान में आयोजित हुई, जिसमें नबीला़ के नेतृत्व और प्रदर्शन ने राज्य टीम को जीत की राह दिखाई।

विमेंस कॉलेज की बीएससी बायोकैमिस्ट्री की छात्रा नबीला़ ने पूल राउंड में तमिलनाडु के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, जिससे टीम ने 44-11 की बड़ी जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मेज़बान राजस्थान को 26-12 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

नबीला़ के साथ एएमयू की एक और प्रतिभाशाली छात्रा सय्यदा लाइबा अली, जो हाल ही में दसवीं कक्षा पास कर चुकी हैं, भी उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा रहीं। यह एएमयू में महिला खिलाड़ियों को मिल रहे अवसरों और बढ़ते प्रोत्साहन का प्रतीक है।

गौरतलब है कि नबीला़ को 2024 में मोहाली में आयोजित 10-दिवसीय राज्य प्रशिक्षण शिविर में उनके तेज़, संतुलित और रणनीतिक प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया था। इससे पहले वह राष्ट्रीय स्तर पर तीन स्वर्ण सहित कुल पाँच पदक जीत चुकी हैं।

खेलों में सफलता के साथ-साथ नबीला़ अकादमिक मोर्चे पर भी अव्वल रही हैं। उन्होंने दो बार नीट परीक्षा पास कर यह सिद्ध किया है कि पढ़ाई और खेल दोनों में उत्कृष्टता संभव है। उनकी इस उपलब्धि ने एएमयू और पूरे अलीगढ़ को गौरवान्वित किया है।

Releated Posts

उ0प्र0 फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 08 जुलाई 2025 बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र, क्वार्सी फार्म परिसर, अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश…

प्रो. आभा लक्ष्मी सिंह की स्मृति में एएमयू में प्रथम स्मृति व्याख्यान आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 8 जुलाई:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के भूगोल विभाग ने प्रसिद्ध शिक्षाविद् और लिंग भूगोल…

अमरनाथ यात्रा में पहली बार सेवा करेंगे एएमयू के नर्सिंग अफसर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 8 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज से पहली बार एक नर्सिंग अधिकारी…

ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 14 जुलाई तक करें आवेदन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़ 08 जुलाई 2025  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार छात्र-छात्राओं ओ-लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना है।           उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 14 जुलाई तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर हार्डकॉपी विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में तक जमा कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top