हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़, 8 जुलाई: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की होनहार छात्रा नबीला़ खान ने फेडरेशन कप 2025 रोलर स्केटिंग डर्बी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बीकानेर, राजस्थान में आयोजित हुई, जिसमें नबीला़ के नेतृत्व और प्रदर्शन ने राज्य टीम को जीत की राह दिखाई।

विमेंस कॉलेज की बीएससी बायोकैमिस्ट्री की छात्रा नबीला़ ने पूल राउंड में तमिलनाडु के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, जिससे टीम ने 44-11 की बड़ी जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मेज़बान राजस्थान को 26-12 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
नबीला़ के साथ एएमयू की एक और प्रतिभाशाली छात्रा सय्यदा लाइबा अली, जो हाल ही में दसवीं कक्षा पास कर चुकी हैं, भी उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा रहीं। यह एएमयू में महिला खिलाड़ियों को मिल रहे अवसरों और बढ़ते प्रोत्साहन का प्रतीक है।
गौरतलब है कि नबीला़ को 2024 में मोहाली में आयोजित 10-दिवसीय राज्य प्रशिक्षण शिविर में उनके तेज़, संतुलित और रणनीतिक प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया था। इससे पहले वह राष्ट्रीय स्तर पर तीन स्वर्ण सहित कुल पाँच पदक जीत चुकी हैं।
खेलों में सफलता के साथ-साथ नबीला़ अकादमिक मोर्चे पर भी अव्वल रही हैं। उन्होंने दो बार नीट परीक्षा पास कर यह सिद्ध किया है कि पढ़ाई और खेल दोनों में उत्कृष्टता संभव है। उनकी इस उपलब्धि ने एएमयू और पूरे अलीगढ़ को गौरवान्वित किया है।