• Home
  • UP
  • योगी सरकार में नगर पंचायत अध्यक्षों को जान का खतरा, मांगी सुरक्षा
Image

योगी सरकार में नगर पंचायत अध्यक्षों को जान का खतरा, मांगी सुरक्षा


कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

अलीगढ़ :
गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष एसोसिएशन के बैनर तले जनपद की विभिन्न नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं के अध्यक्षों ने कलक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार से मुलाकात की। अध्यक्षों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

अध्यक्षों का कहना था कि वे लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं और शासन के निर्देशों के तहत जनहित से जुड़े कार्यों को निष्पक्ष रूप से कराने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कार्यों में बाधा डालने के लिए कुछ असामाजिक तत्व उन्हें निशाना बना रहे हैं। इन तत्वों द्वारा आए दिन धमकियां दी जा रही हैं और हालात ऐसे बन गए हैं कि कई अध्यक्षों पर जानलेवा हमले तक हो चुके हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में जवां, बरौली और पिलखना नगर पंचायतों के अध्यक्षों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं, जिनके संबंध में संबंधित थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं। ऐसे में सभी अध्यक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है, ताकि वे बिना भय के जनसेवा कर सकें।

अध्यक्षों ने इस दौरान अन्य प्रशासनिक व क्षेत्रीय समस्याओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सहयोग नहीं मिल पा रहा है जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

इस मौके पर बरौली अध्यक्ष मनोज सिंह, अतरौली के वीरेंद्र सिंह लोधी, बेसवां के राज सिंह, इगलास के कमलेश शर्मा, हरदुआगंज के राजेश यादव, छर्रा के यतेंद्र गुप्ता, जट्टारी के प्रदीप बंसल समेत कई अन्य अध्यक्ष मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि जब तक सुरक्षा नहीं दी जाती, तब तक वे लगातार प्रशासन के समक्ष अपनी बात उठाते रहेंगे।

Releated Posts

वार्ता के बाद खत्म हुई सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, आज से काम पर लौटेंगे कर्मचारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025 अलीगढ़। सफाई कर्मचारियों और नगर निगम प्रशासन के बीच लंबे समय से चल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

RMPSU में LLM और M.Sc. एग्रोनॉमी की प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025 आरएमपीएसयू में एलएलएम और एमएससी एग्रोनॉमी की प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई को, एडमिट…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

अलीगढ़:रालोद में मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आपस में ठनी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025प्रदेश अध्यक्ष और ब्रज प्रांत अध्यक्ष आमने-सामने अलीगढ़, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अल्पसंख्यक…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

संगठनात्मक मजबूती के सहारे खोई जमीन वापस पाने की जुगत में कांग्रेस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले – पंचायत चुनाव अकेले लड़ेंगे, कार्यकर्ता मजबूत होंगे तो…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top