• Home
  • Delhi
  • राष्ट्रीय लोक अदालत आज: हजारों रुपये के ट्रैफिक चालान निपटाने का सुनहरा मौका
Image

राष्ट्रीय लोक अदालत आज: हजारों रुपये के ट्रैफिक चालान निपटाने का सुनहरा मौका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अगर आपकी गाड़ी पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण हजारों रुपये का चालान पेंडिंग है और आप उसे माफ या कम कराना चाहते हैं, तो आज आपके लिए बड़ा मौका है। आज साल 2025 की आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। इस लोक अदालत के जरिए लंबित ट्रैफिक चालानों का आपसी सहमति से निपटान किया जा सकता है, जिसमें जुर्माना माफ होने या उसमें छूट मिलने की संभावना रहती है।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत किया जाता है। इसे आम लोगों की अदालत भी कहा जाता है, क्योंकि यहां मामलों का निपटारा जल्दी, सरल और बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के होता है। आज आयोजित हो रही लोक अदालत साल की आखिरी लोक अदालत है, इसलिए वाहन चालकों के लिए यह मौका खास है।

हालांकि, राजधानी दिल्ली के वाहन चालकों को इस बार निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि दिल्ली में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नहीं किया जा रहा है। किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया है और अब दिल्ली में अगली राष्ट्रीय लोक अदालत अगले साल ही लगेगी। आमतौर पर दिल्ली में इसका आयोजन दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (DLSA) के सहयोग से किया जाता है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने के लिए आम तौर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर टोकन लेना होता है। संबंधित ट्रैफिक पुलिस या राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वाहन नंबर, मोबाइल नंबर और पेंडिंग चालान की जानकारी भरनी होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद मिलने वाले टोकन के जरिए लोक अदालत में सुनवाई की जाती है।

लोक अदालत में बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के ड्राइविंग, रेड लाइट जंप, ओवरस्पीडिंग, गलत पार्किंग, PUC या फिटनेस सर्टिफिकेट न होना, गलत लेन में ड्राइविंग, बिना लाइसेंस वाहन चलाना जैसे मामलों में राहत मिल सकती है। कई मामलों में चालान पूरी तरह माफ हो सकता है या जुर्माने की राशि कम की जा सकती है।

हालांकि, कुछ गंभीर मामलों की सुनवाई लोक अदालत में नहीं होती। इनमें नशे में गाड़ी चलाना, हिट-एंड-रन, लापरवाही से हुई मौत, नाबालिग द्वारा ड्राइविंग, रेसिंग, आपराधिक गतिविधियों में वाहन का इस्तेमाल और अदालत में पहले से लंबित मामले शामिल हैं।

कुल मिलाकर, जिन वाहन चालकों पर ट्रैफिक चालान लंबित हैं, उनके लिए आज का दिन राहत पाने का बड़ा अवसर है।

Releated Posts

₹10 के प्रिंटआउट से ₹15 लाख के सोने तक: इंस्टामार्ट पर खरीदारी के चौंकाने वाले आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छोटे शहरों में तेज़ उछाल, बड़े ऑर्डर ने खींचा ध्यान बिजनेस डेस्क:स्विगी के त्वरित डिलीवरी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सदन में पेश हुआ 24,486.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, विकास योजनाओं पर खास फोकस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में 24,486.98 करोड़ रुपये…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top