• Home
  • Delhi
  • कम बजट में अब सोना खरीदना आसान, बीआईएस ने दी 9 कैरेट ज्वैलरी को मंजूरी
Image

कम बजट में अब सोना खरीदना आसान, बीआईएस ने दी 9 कैरेट ज्वैलरी को मंजूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:27 जुलाई 2025

लखनऊ, 27 जुलाई:
महंगे होते सोने के बीच आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 9 कैरेट ज्वैलरी को आधिकारिक मंजूरी दे दी है। इस फैसले से न सिर्फ कम बजट में आभूषण खरीदने वालों को विकल्प मिलेगा, बल्कि इससे सोने के कारोबार को भी नई ऊर्जा मिलेगी। बढ़ती महंगाई और सोने की आसमान छूती कीमतों के दौर में यह कदम खासतौर से मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए बड़ा तोहफा साबित हो सकता है।

क्या है 9 कैरेट ज्वैलरी?

9 कैरेट ज्वैलरी में 37.1% शुद्ध सोना होता है, जबकि शेष 62.9% अन्य धातुओं (जैसे तांबा, चांदी, जिंक आदि) का मिश्रण होता है। यह ज्वैलरी देखने में आकर्षक होने के साथ-साथ मजबूत और टिकाऊ भी होती है। विशेषज्ञों के अनुसार यह ज्वैलरी हल्के वजन में ज्यादा टिकाऊ होती है और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त विकल्प बन सकती है। खास बात यह है कि इसकी कीमत पारंपरिक 22 या 24 कैरेट सोने की तुलना में काफी कम होगी।

आम जनता के लिए राहत

अब तक बाजार में मुख्यतः 18, 20, 22 और 24 कैरेट ज्वैलरी ही उपलब्ध होती थी, जिससे कम बजट वालों के लिए आभूषण खरीदना एक सपना जैसा बनता जा रहा था। लेकिन बीआईएस द्वारा 9 कैरेट को भी मान्यता देने से यह सपना अब हकीकत में बदल सकता है। बरेली के सराफा एसोसिएशन के प्रदेश प्रमुख अनुराग रस्तोगी ने बताया कि यह निर्णय न केवल आम ग्राहकों को राहत देगा, बल्कि सोने के बढ़ते दामों के कारण मंदी झेल रहे सराफा कारोबारियों के लिए भी संजीवनी सिद्ध होगा।

कैसे पहचानें असली 9 कैरेट ज्वैलरी?

जौहरी सचिन बाबू वर्मा ने बताया कि ग्राहक 9 कैरेट ज्वैलरी की शुद्धता जांचने के लिए हॉलमार्क पर विशेष ध्यान दें। सभी 9 कैरेट आभूषणों पर बीआईएस द्वारा जारी हॉलमार्क अंकित होगा, जो उसकी प्रमाणिकता की पुष्टि करेगा। इसके अलावा, जिलों में उपलब्ध गोल्ड टेस्टिंग मशीनों के माध्यम से भी खरीदार इसकी गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं।

बाजार को मिलेगा नया विस्तार

9 कैरेट ज्वैलरी को लेकर ज्वैलर्स में भी उत्साह देखा जा रहा है। इससे बाजार में विभिन्न आय वर्गों के ग्राहकों के लिए आभूषणों की नई रेंज उपलब्ध होगी। व्यापारियों का मानना है कि इस नए मानक के चलते आभूषणों की खपत में इजाफा होगा और इससे सराफा कारोबार को मजबूती मिलेगी।

बीआईएस का यह निर्णय गोल्ड मार्केट के लिए एक सकारात्मक बदलाव है। इससे आम उपभोक्ताओं को सस्ता, टिकाऊ और सुंदर आभूषण मिलेगा, वहीं व्यापारी वर्ग को भी नए ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। अब कम बजट में भी सोने की चमक हर घर तक पहुंच सकेगी।

Releated Posts

अलीगढ़: तेज रफ्तार केंटर की चपेट में आई मां-बेटी, दोनों की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूजचालक-परिचालक की ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस ने शुरू की जांच अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान: “25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है”—महिलाओं का फूटा आक्रोश, बहिष्कार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:27 जुलाई 2025 अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान से महिलाओं में आक्रोश, देशभर में बहिष्कार की मांग…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

नई दिल्ली: 9,000 घटिया दवाएं, 951 नकली: संसद में सरकार का जवाब

भारत में दवाओं की गुणवत्ता पर बड़ा खुलासा: तीन साल में 9,000 से अधिक दवाएं घटिया पाई गईं,…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

“रणनीतिक विफलता या राजनीतिक दबाव? ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:27 जुलाई 2025 संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर विशेष बहस से पहले कांग्रेस…

ByByHindustan Mirror NewsJul 27, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top