• Home
  • UP
  • अब ढाई लाख तक सालाना आय पर भी मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ
Image

अब ढाई लाख तक सालाना आय पर भी मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

छात्रवृत्ति योजना में बड़ा बदलाव:

लखनऊ, जुलाई 2025: प्रदेश सरकार ने गरीब और जरूरतमंद छात्रों के हित में छात्रवृत्ति योजना के दायरे को और अधिक व्यापक बनाने का निर्णय लिया है। अब सामान्य, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को भी उस स्थिति में छात्रवृत्ति व शुल्क भरपाई योजना का लाभ मिलेगा, जब उनके परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपये तक होगी।

अब तक इन वर्गों के लिए आय सीमा दो लाख रुपये सालाना थी, लेकिन इसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने पर सहमति बन गई है। इस बदलाव से हजारों ऐसे छात्र भी योजना से लाभान्वित हो सकेंगे, जो मामूली रूप से आय सीमा से बाहर होने के कारण वंचित रह जाते थे।

यह निर्णय प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में समावेशिता को बढ़ावा देगा और खासतौर पर उन छात्रों को राहत देगा, जो आर्थिक तंगी के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।

छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना का लाभ हर साल प्रदेश के 50 लाख से अधिक छात्रों को दिया जाता है। यह योजना सरकारी, सहायता प्राप्त सरकारी तथा मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों के छात्रों के लिए लागू है।

गौरतलब है कि वर्तमान में अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों के लिए पहले से ही आय सीमा ढाई लाख रुपये सालाना निर्धारित है। अब अन्य वर्गों के लिए भी यही सीमा लागू होने जा रही है।

राज्य सरकार का यह कदम शिक्षा को सुलभ और समावेशी बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे समाज के हर वर्ग के छात्र बिना आर्थिक चिंता के पढ़ाई जारी रख सकेंगे।

Releated Posts

अलीगढ़: स्टेशन से बच्ची का अपहरण करने वाले दंपती को पुलिस ने पहचान छिपाकर दबोचा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 23 जुलाई 2025 अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से साढ़े तीन साल की बच्ची टीना के अपहरण…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

अलीगढ़ : 34 साल बाद फिर शुरू हुई कॉलोनी बसाने की कवायद, किसानों के विरोध से अटका मामला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 23 जुलाई – अलीगढ़ में 34 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

अलीगढ़: पूर्व बसपा विधायक की HMA मीट फैक्टरी सील

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रदूषण और हादसे के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाईतालसपुर (अलीगढ़) तालसपुर स्थित एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

आवास विकास: अब मकानों में खोल सकेंगे दुकान-दफ्तर, नई उपविधियों को मंजूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज घर के भीतर दुकान, दफ्तर, क्लीनिक, नर्सरी, क्रेच, होम स्टे, वकालत, आर्किटेक्ट, सीए आदि की…

ByByHindustan Mirror NewsJul 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top