हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
छात्रवृत्ति योजना में बड़ा बदलाव:
लखनऊ, जुलाई 2025: प्रदेश सरकार ने गरीब और जरूरतमंद छात्रों के हित में छात्रवृत्ति योजना के दायरे को और अधिक व्यापक बनाने का निर्णय लिया है। अब सामान्य, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को भी उस स्थिति में छात्रवृत्ति व शुल्क भरपाई योजना का लाभ मिलेगा, जब उनके परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपये तक होगी।
अब तक इन वर्गों के लिए आय सीमा दो लाख रुपये सालाना थी, लेकिन इसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने पर सहमति बन गई है। इस बदलाव से हजारों ऐसे छात्र भी योजना से लाभान्वित हो सकेंगे, जो मामूली रूप से आय सीमा से बाहर होने के कारण वंचित रह जाते थे।
यह निर्णय प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में समावेशिता को बढ़ावा देगा और खासतौर पर उन छात्रों को राहत देगा, जो आर्थिक तंगी के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना का लाभ हर साल प्रदेश के 50 लाख से अधिक छात्रों को दिया जाता है। यह योजना सरकारी, सहायता प्राप्त सरकारी तथा मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों के छात्रों के लिए लागू है।
गौरतलब है कि वर्तमान में अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों के लिए पहले से ही आय सीमा ढाई लाख रुपये सालाना निर्धारित है। अब अन्य वर्गों के लिए भी यही सीमा लागू होने जा रही है।
राज्य सरकार का यह कदम शिक्षा को सुलभ और समावेशी बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे समाज के हर वर्ग के छात्र बिना आर्थिक चिंता के पढ़ाई जारी रख सकेंगे।