• Home
  • Delhi
  • संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी: शहीदों के बलिदान को नमन, देश याद कर रहा वीरता
Image

संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी: शहीदों के बलिदान को नमन, देश याद कर रहा वीरता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

नई दिल्ली। आज संसद भवन पर हुए ऐतिहासिक आतंकी हमले की 24वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन पर हमला कर देश को झकझोर दिया था। इस कायराना हमले में देश के 9 वीर सपूत शहीद हुए थे। आज पूरा देश उन शहीदों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है।

24 साल पहले आज के दिन दिल्ली में कड़ाके की ठंड और शीतकालीन सत्र के बीच संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था सामान्य थी। उस समय संसद में महिला आरक्षण बिल को लेकर चर्चा और हंगामा चल रहा था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नेता प्रतिपक्ष सोनिया गांधी संसद से निकल चुके थे। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि कुछ ही मिनटों में लोकतंत्र के इस पवित्र परिसर पर आतंकी हमला हो जाएगा।

सुबह करीब 11:30 बजे एक सफेद एंबेसडर कार संसद भवन के गेट नंबर 12 से भीतर दाखिल हुई। कार को देखकर सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ और वे उसके पीछे दौड़े। इसी दौरान कार उपराष्ट्रपति की खड़ी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर होते ही कार सवार पांचों आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों के पास AK-47 समेत अत्याधुनिक हथियार थे, जिससे पूरे संसद परिसर में दहशत फैल गई।

हमले के तुरंत बाद सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला। संसद भवन को पूरी तरह सील कर दिया गया और अंदर मौजूद गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी सहित सांसदों और पत्रकारों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए। एक आतंकी गेट नंबर 1 से अंदर घुसने की कोशिश में मारा गया, जबकि अन्य चार आतंकियों को अलग-अलग गेटों पर मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। यह मुठभेड़ करीब चार घंटे तक चली, लेकिन सुरक्षाबलों की तत्परता से एक बड़ा नरसंहार टल गया।

इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, सीआरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल, संसद के दो सुरक्षाकर्मी और एक माली शहीद हुए। हमले के बाद जांच में अफजल गुरु समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद अफजल गुरु को दोषी ठहराते हुए 9 फरवरी 2013 को फांसी दी गई।

संसद पर हुआ यह हमला भारत के इतिहास की सबसे गंभीर आतंकी घटनाओं में से एक है। 24 साल बाद भी शहीदों की वीरता और बलिदान देश को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

Releated Posts

₹10 के प्रिंटआउट से ₹15 लाख के सोने तक: इंस्टामार्ट पर खरीदारी के चौंकाने वाले आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: छोटे शहरों में तेज़ उछाल, बड़े ऑर्डर ने खींचा ध्यान बिजनेस डेस्क:स्विगी के त्वरित डिलीवरी…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमी हित सर्वोपरि, बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर प्रशासन सख्त

अलीगढ़, 22 दिसंबर 2025 :जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सांसद चंद्रशेखर को हाईकोर्ट से राहत, मुक़दमे पर कार्रवाई स्थगित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज।।नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

सदन में पेश हुआ 24,486.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, विकास योजनाओं पर खास फोकस

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में 24,486.98 करोड़ रुपये…

ByByHindustan Mirror NewsDec 22, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top