हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 5 जुलाई 2025,
लखनऊ में अदालतों में वर्षों से लंबित पड़े 3.5 करोड़ से अधिक ई-चालानों को अब ऑनलाइन निपटाने की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए परिवहन विभाग ने “PayNOW (पे-नाओ)” मोबाइल ऐप के माध्यम से चालान भुगतान की सुविधा शुरू की है।
इस ऐप के ज़रिए वाहन मालिक अब घर बैठे ही अपने चालानों का भुगतान कर सकेंगे। सिर्फ चालान ही नहीं, बल्कि वाहन से संबंधित अन्य सेवाएं जैसे नामांतरण (Transfer of Ownership), नवीनीकरण (Renewal), रजिस्ट्रेशन व टैक्स भुगतान भी अब इसी ऐप के माध्यम से संभव होंगे।
कोर्ट में लम्बे समय से अटके चालानों के मामलों की संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है, जिससे न सिर्फ अदालतों पर बोझ बढ़ रहा था, बल्कि आम नागरिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस नई व्यवस्था से अदालती बोझ घटेगा, पारदर्शिता बढ़ेगी और वाहन स्वामियों को समय की बचत होगी।
PayNOW ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। उपयोगकर्ता इसमें वाहन नंबर या चालान नंबर दर्ज कर अपने बकाया चालानों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और डिजिटल माध्यम से तुरंत भुगतान कर सकते हैं।
यह कदम ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के साथ-साथ न्याय प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम पहल है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द अधिकतम चालानों का निस्तारण किया जाए और नागरिकों को सुविधाजनक सेवाएं मिलें।