• Home
  • लखनऊ
  • लखनऊ: लंबित ई-चालानों का ऑनलाइन निस्तारण पे-नाओ ऐप से
Image

लखनऊ: लंबित ई-चालानों का ऑनलाइन निस्तारण पे-नाओ ऐप से

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 5 जुलाई 2025,

लखनऊ में अदालतों में वर्षों से लंबित पड़े 3.5 करोड़ से अधिक ई-चालानों को अब ऑनलाइन निपटाने की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए परिवहन विभाग ने “PayNOW (पे-नाओ)” मोबाइल ऐप के माध्यम से चालान भुगतान की सुविधा शुरू की है।

इस ऐप के ज़रिए वाहन मालिक अब घर बैठे ही अपने चालानों का भुगतान कर सकेंगे। सिर्फ चालान ही नहीं, बल्कि वाहन से संबंधित अन्य सेवाएं जैसे नामांतरण (Transfer of Ownership), नवीनीकरण (Renewal), रजिस्ट्रेशन व टैक्स भुगतान भी अब इसी ऐप के माध्यम से संभव होंगे।

कोर्ट में लम्बे समय से अटके चालानों के मामलों की संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है, जिससे न सिर्फ अदालतों पर बोझ बढ़ रहा था, बल्कि आम नागरिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस नई व्यवस्था से अदालती बोझ घटेगा, पारदर्शिता बढ़ेगी और वाहन स्वामियों को समय की बचत होगी।

PayNOW ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। उपयोगकर्ता इसमें वाहन नंबर या चालान नंबर दर्ज कर अपने बकाया चालानों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और डिजिटल माध्यम से तुरंत भुगतान कर सकते हैं।

यह कदम ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के साथ-साथ न्याय प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम पहल है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द अधिकतम चालानों का निस्तारण किया जाए और नागरिकों को सुविधाजनक सेवाएं मिलें।

Releated Posts

इंतहा हो गई इंतज़ार की: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कब

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 इंतहा हो गई इंतज़ार की….। ये लाइन प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष की…

लखनऊ में BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्तियां जब्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,लखनऊ दलित कर्मियों के नाम पर की गई थी खरीद लखनऊ में बीबीडी (Babu Banarasi Das)…

लखनऊ से बड़ी खबर: डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025 लखनऊ : पूर्व सांसद धनंजय सिंह को डबल मर्डर केस में…

आबकारी विभाग : 4458 करोड़ रुपये का राजस्व, 7.72 लाख लीटर अवैध शराब जब्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने जून 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धियां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top