हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 20 नवंबर 2025 । ग्राम पंचायत छैछऊ में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य किसानों को पशुपालन से संबंधित योजनाओं, बीमारियों की रोकथाम और आधुनिक तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में पशु पालकों ने भाग लिया और अपने पशुओं का पंजीकरण कराया।
शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने विधिवत गौ पूजन एवं फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि पशुधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इस तरह के शिविर किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से पशुपालन करने के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में विकास खंड गोंडा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंह, डॉ. कप्तान सिंह और डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने किसानों को पशुधन बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण तथा पशुओं में बांझपन जैसी सामान्य समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर टीकाकरण और उचित देखभाल से पशुधन की उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है।
शिविर में कुल 589 पशुओं का पंजीकरण किया गया, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी हरवीर सिंह और नरेंद्र सिंह के साथ विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हेमेंद्र गौतम, ड्रेसर ओम प्रकाश तथा पेरावेट वेदवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, शिव कुमार, सुशील, जयवीर, जसवंत और सोनू भी मौजूद रहे।
किसानों ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें पशुपालन संबंधी योजनाओं और सुविधाओं की वास्तविक जानकारी मिली है। विभागीय टीम ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन का आश्वासन दिया।















