• Home
  • प्रयागराज
  • PCS और कनिष्ठ सहायक परीक्षा कल से: प्रयागराज में 42 केंद्रों पर होंगे कड़े इंतजाम
Image

PCS और कनिष्ठ सहायक परीक्षा कल से: प्रयागराज में 42 केंद्रों पर होंगे कड़े इंतजाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से आयोजित PCS मुख्य परीक्षा 29 जून से शुरू हो रही है। चार दिन चलने वाली इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा और गोपनीयता इंतजाम किए हैं। पहली बार परीक्षा करा रही एजेंसी बी की ओर से 30 रूट मैनेजर तैनात किए गए हैं जो डबल लॉक सिस्टम के तहत चलने वाले वाहनों की गुप्त निगरानी करेंगे।

डबल लॉक में रखी गई OMR शीट, CCTV की निगरानी में होगी डिलीवरी
परीक्षा के लिए प्रयागराज शहर में 15 केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 6102 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आयोग से भेजी गई OMR शीट को शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार के डबल लॉक में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। रविवार सुबह परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले CCTV की निगरानी में OMR शीट परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी।

29 जून से 2 जुलाई तक दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
PCS परीक्षा 29, 30 जून और 1, 2 जुलाई को दो शिफ्टों में — सुबह 9:00 से 12:00 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित होगी। नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा संचालन के लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के कक्ष में स्थापित किया गया है।

परीक्षा केंद्र में घड़ी और ATM कार्ड पर भी रोक
परीक्षा में सख्ती को देखते हुए उम्मीदवारों के लिए मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ईयरफोन, पेनड्राइव, हार्डडिस्क, ब्लूटूथ डिवाइस के साथ अब किसी भी तरह की घड़ी और ATM कार्ड भी केंद्र में ले जाना सख्त रूप से वर्जित किया गया है।

कनिष्ठ सहायक की परीक्षा भी 29 जून को ही
इसी दिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक ग्रेड-3 (मुख्य परीक्षा 2022) का आयोजन भी होगा। इसके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 11494 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।

ADDM सिटी ने की समीक्षा बैठक
ADDM सिटी सत्यम मिश्र ने सभी मजिस्ट्रेटों और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा सामग्री समय से केंद्रों पर पहुंचाई जाए और प्रत्येक गतिविधि गोपनीय ढंग से तय प्रक्रिया के अनुसार हो।

प्रमुख बिंदु:

  • PCS परीक्षा: 15 केंद्र, 6102 परीक्षार्थी
  • कनिष्ठ सहायक परीक्षा: 27 केंद्र, 11494 परीक्षार्थी
  • दो एजेंसियां (B और C) परीक्षा में सहयोग करेंगी
  • हर केंद्र और रूट की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात
  • घड़ी, ATM कार्ड, मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं प्रतिबंधित

Releated Posts

इलाहाबाद हाई कोर्ट: निजी अस्पताल मरीजों को मान रहे ‘ATM’ और ‘गिनी पिग

निजी अस्पताल मरीजों को मान रहे ‘ATM’ और ‘गिनी पिग’: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉक्टर को राहत देने…

ByByHindustan Mirror NewsJul 26, 2025

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की प्रक्रिया शुरू

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की प्रक्रिया शुरू, अध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में प्रयागराज। इलाहाबाद…

करछना हिंसा: छह और आरोपी जेल भेजे गए, भीम आर्मी के नेता अब भी फरार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 प्रयागराज/करछना। करछना में रविवार को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस…

अभिव्यक्ति की आज़ादी की आड़ में सोशल मीडिया का दुरुपयोग फैशन बन गया है” – इलाहाबाद हाई कोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर | 3 जुलाई 2025 प्रयागराज (विधि संवाददाता, हिन्दुस्तान मिरर):सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top