• Home
  • प्रयागराज
  • PCS और कनिष्ठ सहायक परीक्षा कल से: प्रयागराज में 42 केंद्रों पर होंगे कड़े इंतजाम
Image

PCS और कनिष्ठ सहायक परीक्षा कल से: प्रयागराज में 42 केंद्रों पर होंगे कड़े इंतजाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार 28 जून 2025

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से आयोजित PCS मुख्य परीक्षा 29 जून से शुरू हो रही है। चार दिन चलने वाली इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा और गोपनीयता इंतजाम किए हैं। पहली बार परीक्षा करा रही एजेंसी बी की ओर से 30 रूट मैनेजर तैनात किए गए हैं जो डबल लॉक सिस्टम के तहत चलने वाले वाहनों की गुप्त निगरानी करेंगे।

डबल लॉक में रखी गई OMR शीट, CCTV की निगरानी में होगी डिलीवरी
परीक्षा के लिए प्रयागराज शहर में 15 केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 6102 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आयोग से भेजी गई OMR शीट को शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार के डबल लॉक में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। रविवार सुबह परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले CCTV की निगरानी में OMR शीट परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाई जाएगी।

29 जून से 2 जुलाई तक दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
PCS परीक्षा 29, 30 जून और 1, 2 जुलाई को दो शिफ्टों में — सुबह 9:00 से 12:00 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित होगी। नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा संचालन के लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के कक्ष में स्थापित किया गया है।

परीक्षा केंद्र में घड़ी और ATM कार्ड पर भी रोक
परीक्षा में सख्ती को देखते हुए उम्मीदवारों के लिए मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ईयरफोन, पेनड्राइव, हार्डडिस्क, ब्लूटूथ डिवाइस के साथ अब किसी भी तरह की घड़ी और ATM कार्ड भी केंद्र में ले जाना सख्त रूप से वर्जित किया गया है।

कनिष्ठ सहायक की परीक्षा भी 29 जून को ही
इसी दिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक ग्रेड-3 (मुख्य परीक्षा 2022) का आयोजन भी होगा। इसके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 11494 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।

ADDM सिटी ने की समीक्षा बैठक
ADDM सिटी सत्यम मिश्र ने सभी मजिस्ट्रेटों और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा सामग्री समय से केंद्रों पर पहुंचाई जाए और प्रत्येक गतिविधि गोपनीय ढंग से तय प्रक्रिया के अनुसार हो।

प्रमुख बिंदु:

  • PCS परीक्षा: 15 केंद्र, 6102 परीक्षार्थी
  • कनिष्ठ सहायक परीक्षा: 27 केंद्र, 11494 परीक्षार्थी
  • दो एजेंसियां (B और C) परीक्षा में सहयोग करेंगी
  • हर केंद्र और रूट की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात
  • घड़ी, ATM कार्ड, मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं प्रतिबंधित

Releated Posts

इज्जत के नाम पर हत्या: प्रयागराज में मां-बाप ने 15 वर्षीय बेटी सरिता की ली जान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज जिले के कांटी गांव में ऑनर किलिंग का दर्दनाक मामला सामने आया है। 15…

ByByHindustan Mirror NewsNov 10, 2025

एसआई-जेई भर्ती: अभ्यर्थी खुद चुन सकेंगे परीक्षा तिथि और शहर, डीएलएड व होमगार्ड भर्ती की भी तैयारी तेज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज/लखनऊ, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा देते हुए जूनियर इंजीनियर (JE)…

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहाल की डीएलएड प्रवेश में स्नातक अर्हता, सरकार की अपील मंजूर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता स्नातक रखने के…

अनुकंपा नियुक्ति से इनकार अनुचित, हाईकोर्ट ने शिकोहाबाद बिजली विभाग का आदेश किया रद्द

प्रयागराज।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनुकंपा नियुक्ति के एक महत्वपूर्ण मामले में नाबालिग के अधिकारों की रक्षा करते…

ByByHindustan Mirror NewsOct 20, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top