हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
गुजरात के हंसलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मारुति सुज़ुकी के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और बैटरी उत्पादन प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कंपनी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन अब भारत से 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा।
हंसलपुर बना EV उत्पादन का नया केंद्र
हंसलपुर में स्थापित यह अत्याधुनिक प्लांट मारुति सुज़ुकी की वैश्विक EV रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत को न केवल घरेलू इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़ा बाज़ार बनाया जाए, बल्कि यहां से विश्वभर के लिए निर्यात केंद्र भी विकसित किया जाए। इस पहल से गुजरात ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए और बड़ा हब बनकर उभरेगा।
बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन की शुरुआत
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन यूनिट का भी शुभारंभ किया। यह यूनिट TDS लिथियम-आयन बैटरी प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे Toshiba-Denso-Suzuki के संयुक्त उपक्रम के रूप में विकसित किया गया है। यहां बनने वाली बैटरी से 80% से अधिक मूल्यवर्धन भारत में ही संभव होगा, जिससे आयात पर निर्भरता घटेगी और “मेक इन इंडिया” को सीधी मजबूती मिलेगी।
पीएम मोदी का संबोधन
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि भारत आने वाले वर्षों में “ग्रीन मोबिलिटी” की वैश्विक लीडरशिप करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों और स्वदेशी बैटरी उत्पादन से देश का ऑटोमोबाइल क्षेत्र नए अवसर और रोज़गार पैदा करेगा। प्रधानमंत्री ने इसे “अमृत काल में हरित विकास की ओर भारत का ऐतिहासिक कदम” बताया।
सीएम भूपेंद्र पटेल भी रहे मौजूद
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार ने उद्योगों के लिए निवेश-अनुकूल माहौल तैयार किया है और आने वाले समय में गुजरात EV सेक्टर का सबसे बड़ा हब बनेगा।
वैश्विक निर्यात की शुरुआत
मारुति सुज़ुकी का e-Vitara न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी उतारा जाएगा। यह भारत में बना पहला मारुति EV होगा, जिसे एकसाथ इतने बड़े पैमाने पर निर्यात के लिए भेजा जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत की ऑटो इंडस्ट्री को नई पहचान और मजबूती मिलेगी।