• Home
  • Delhi
  • पीएम मोदी करेंगे कृषि विकास की नई शुरुआत, 42 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ आज
Image

पीएम मोदी करेंगे कृषि विकास की नई शुरुआत, 42 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ आज

हिन्दुस्तान मिरर11 अक्टूबर 2025

देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र आज एक ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली से दो महत्वपूर्ण योजनाओं — “पीएम धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” — का शुभारंभ करेंगे। इन योजनाओं के माध्यम से केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने जा रही है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देशभर के किसानों से संवाद करेंगे और कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य देश के 100 कम उपज वाले जिलों में उत्पादकता बढ़ाना और दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना है। इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि खाद्य सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।

“पीएम धन-धान्य कृषि योजना” के तहत आधुनिक तकनीक, सिंचाई प्रणाली और गुणवत्तापूर्ण बीजों के प्रयोग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। वहीं, “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” के जरिए भारत को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

केंद्र सरकार का मानना है कि इन योजनाओं से कृषि क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा और लाखों किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, यह पहल भारत को “विकसित भारत 2047” के संकल्प की ओर तेज़ी से अग्रसर करेगी।

कृषि क्षेत्र को सशक्त करने की यह मुहिम ग्रामीण भारत में खुशहाली, रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई राह खोलेगी — और यही इस ऐतिहासिक दिन का सबसे बड़ा संदेश होगा।

Releated Posts

इंडिगो मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा में बिल पारित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: संसद का शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। पांचवें दिन भी लोकसभा…

नए मेयर का नाम भी नहीं बोल पाए अमेरिकी! 2025 के टॉप-5 सबसे ‘कठिन’ शब्दों की लिस्ट वायरल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। साल 2025 खत्म होने को है और इस दौरान कई खबरें सुर्खियों में…

इग्नू की वाइस-चांसलर प्रो. उमा कांजीलाल को डिस्टेंस एजुकेशन में एक्सीलेंस के लिए प्रो. जी. राम रेड्डी अवॉर्ड 2025

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की वाइस-चांसलर प्रो. उमा…

PM मोदी ने एयरपोर्ट पर किया पुतिन का भव्य स्वागत, दोनों नेताओं ने दिखाया मजबूत साझेदारी का संदेश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर 2025 की शाम भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top