हिन्दुस्तान मिरर11 अक्टूबर 2025
देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र आज एक ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली से दो महत्वपूर्ण योजनाओं — “पीएम धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” — का शुभारंभ करेंगे। इन योजनाओं के माध्यम से केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने जा रही है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देशभर के किसानों से संवाद करेंगे और कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य देश के 100 कम उपज वाले जिलों में उत्पादकता बढ़ाना और दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना है। इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि खाद्य सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।
“पीएम धन-धान्य कृषि योजना” के तहत आधुनिक तकनीक, सिंचाई प्रणाली और गुणवत्तापूर्ण बीजों के प्रयोग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। वहीं, “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” के जरिए भारत को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।
केंद्र सरकार का मानना है कि इन योजनाओं से कृषि क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा और लाखों किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, यह पहल भारत को “विकसित भारत 2047” के संकल्प की ओर तेज़ी से अग्रसर करेगी।
कृषि क्षेत्र को सशक्त करने की यह मुहिम ग्रामीण भारत में खुशहाली, रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई राह खोलेगी — और यही इस ऐतिहासिक दिन का सबसे बड़ा संदेश होगा।














