हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025
बिजनौर जनपद के रोशनपुर (थाना कोतवाली देहात) क्षेत्र में एक डाक कांवड़िए की अचानक हुई मौत के बाद तनाव का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान एक डाक कांवड़िए की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिस पर उसे प्राथमिक उपचार के तहत एक निजी मेडिकल स्टोर पर इंजेक्शन लगाया गया। लेकिन इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत और बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कांवड़िए की मौत की खबर फैलते ही अन्य कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए कांवड़ियों ने घटनास्थल के पास एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और मृतक को न्याय दिलाने की मांग की।
एनएच पर लगे जाम के कारण घंटों तक यातायात ठप रहा। गर्मी और उमस में फंसे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों की हालत गंभीर होती दिखी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ देर तक मौके पर डटी रही।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति और न बिगड़े।
घटना ने डाक कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।