हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
जैसलमेर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 से 25 अक्टूबर तक जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे। इस दौरान वे सेना कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था व सैन्य तैयारियों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन में सुधार वर्ष के दृष्टिकोण से भारतीय सेना की योजनाओं पर भी प्रस्तुति दी जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री सत्र की अध्यक्षता करेंगे और मुख्य भाषण देंगे। वे विशेषज्ञों के साथ विस्तृत चर्चाएं करेंगे ताकि सेना को चुस्त, तकनीकी रूप से सक्षम और भविष्य के लिए तैयार बनाया जा सके। कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की स्थिति, तकनीकी बदलाव और सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने के उपायों पर विचार होगा।
राजनाथ सिंह लोंगेवाला में जवानों से मिलेंगे और उनकी प्राथमिकताओं को समझेंगे। इसके साथ ही वे जैसलमेर में आर्मी वार रूम म्यूजियम में शौर्य पार्क और कैक्टस पार्क का उद्घाटन करेंगे। यह पार्क सेना के इतिहास और वीर जवानों की गाथाओं को प्रदर्शित करेगा और नए लाइट एंड साउंड शो के जरिए सीमा पर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला पश्चिमी सीमा दौरा है, जिसमें सुरक्षा तैयारियों, जवानों की भलाई और तकनीकी सुधारों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जैसलमेर में उच्च स्तरीय तैयारियां जारी हैं और यह दौरा भारतीय सेना के सुधार वर्ष के लक्ष्यों को साकार करने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।













