• Home
  • गाजीपुर
  • गाजीपुर: गोरखपुर एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, जांच के बाद मिली राहत
Image

गाजीपुर: गोरखपुर एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, जांच के बाद मिली राहत

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: बुधवार रात वाराणसी से गोरखपुर जा रही गोरखपुर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से अफरातफरी मच गई। एक यात्री द्वारा रेलवे के टोल फ्री नंबर पर बम की आशंका जताने के बाद ट्रेन को औड़िहार जंक्शन पर रोक कर 20 मिनट तक गहन जांच की गई। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार, बलिया निवासी सत्यम उपाध्याय गोरखपुर एक्सप्रेस से वाराणसी सिटी से मऊ जा रहे थे। रात लगभग 11 बजे उन्होंने देखा कि ट्रेन की जनरल बोगी में कुछ यात्री आपस में विवाद कर रहे थे और इसी दौरान किसी ने बम होने की बात कही। सत्यम ने तत्काल रेलवे के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल रूम ने अलर्ट जारी किया और ट्रेन को औड़िहार जंक्शन पर रोक दिया गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने ट्रेन की गहन तलाशी ली। जिस स्थान पर बम होने की बात कही गई थी, वहां एक बाल्टी में केवल मोबाइल चार्जर मिला।

सैदपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिस यात्री ने बम की सूचना दी थी, उसने बाद में खुद ही इस सूचना को खंडित कर दिया। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर ट्रेन को पुनः रवाना कर दिया गया।

इस घटना के चलते ट्रेन करीब 20 मिनट तक औड़िहार जंक्शन पर रुकी रही। हालांकि समय रहते अलर्ट और जांच से कोई अनहोनी नहीं हुई, जिससे यात्रियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Releated Posts

फर्जी रक्तदान :समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव पद से हटाए गए

गाजीपुर: हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 3 जुलाई 2025 समाजवादी पार्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाजीपुर…

गाजीपुर को सीएम की सौगात: एक्सप्रेसवे जोड़ने और कॉरिडोर की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025 गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले को दो महत्वपूर्ण…

ByByHindustan Mirror NewsJun 24, 2025

हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम रघुवंशी वन स्टॉप सेंटर में रखी गई, भाई को नहीं मिली मिलने की इजाज़त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: मंगलवार 10 जून 2025 गाजीपुर। हाई प्रोफाइल हनीमून मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी…

ByByHindustan Mirror NewsJun 10, 2025

पति की हत्या की साज़िश रचने वाली सोनम रघुवंशी ग़ाज़ीपुर से गिरफ्तार, मेघालय में हनीमून के दौरान दी थी सुपारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 9 जून 2025 शिलांग/गाजीपुर। मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर निवासी राजा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *