हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025 गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: बुधवार रात वाराणसी से गोरखपुर जा रही गोरखपुर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से अफरातफरी मच गई। एक यात्री द्वारा रेलवे के टोल फ्री नंबर पर बम की आशंका जताने के बाद ट्रेन को औड़िहार जंक्शन पर रोक कर 20 मिनट तक गहन जांच की गई। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार, बलिया निवासी सत्यम उपाध्याय गोरखपुर एक्सप्रेस से वाराणसी सिटी से मऊ जा रहे थे। रात लगभग 11 बजे उन्होंने देखा कि ट्रेन की जनरल बोगी में कुछ यात्री आपस में विवाद कर रहे थे और इसी दौरान किसी ने बम होने की बात कही। सत्यम ने तत्काल रेलवे के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल रूम ने अलर्ट जारी किया और ट्रेन को औड़िहार जंक्शन पर रोक दिया गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने ट्रेन की गहन तलाशी ली। जिस स्थान पर बम होने की बात कही गई थी, वहां एक बाल्टी में केवल मोबाइल चार्जर मिला।
सैदपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिस यात्री ने बम की सूचना दी थी, उसने बाद में खुद ही इस सूचना को खंडित कर दिया। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर ट्रेन को पुनः रवाना कर दिया गया।
इस घटना के चलते ट्रेन करीब 20 मिनट तक औड़िहार जंक्शन पर रुकी रही। हालांकि समय रहते अलर्ट और जांच से कोई अनहोनी नहीं हुई, जिससे यात्रियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।