• Home
  • Delhi
  • हिंदू गौरव दिवस पर अलीगढ़ में उमड़ा जनसमूह, बाबूजी के व्यक्तित्व व कृतित्व को किया याद

हिंदू गौरव दिवस पर अलीगढ़ में उमड़ा जनसमूह, बाबूजी के व्यक्तित्व व कृतित्व को किया याद

श्रद्धेय कल्याण सिंह बाबूजी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्पित की श्रद्धांजलि

अलीगढ़ में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

अलीगढ़ के ताला नगरी में 21 अगस्त 2025 को तृतीय हिंदू गौरव दिवस एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कल्याण सिंह बाबूजी की चतुर्थ पुण्यतिथि बड़े धूमधाम और भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्रीगण, प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, भाजपा के दिग्गज नेता और हजारों की संख्या में मौजूद जनसमूह ने बाबूजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ’’वृंदावन बिहारी लाल की जय’’ और ’’जय श्रीराम’’ के उद्घोष के साथ की। उनके भाषण के दौरान पूरा पंडाल जयघोष से गूंज उठा।

मुख्यमंत्री योगी का भावपूर्ण संबोधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि श्रद्धेय बाबूजी का पूरा जीवन त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक रहा। उन्होंने याद दिलाया कि बाबूजी ने एक साधारण किसान परिवार से निकलकर शिक्षक, संघ कार्यकर्ता, भाजपा के कर्मठ सिपाही और फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक की यात्रा तय की।

योगी ने कहा कि—

  • 1977 में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए बाबूजी ने स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा दी।
  • 1990 में कानून-व्यवस्था सुधार कर सुशासन की मिसाल पेश की।
  • मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए राम जन्मभूमि आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी लेकर श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।

योगी ने कहा, “श्रद्धेय बाबूजी ने श्रेय लेने की होड़ में नहीं बल्कि बलिदान की भावना से कार्य किया।”

सुशासन की नींव बाबूजी ने रखी

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में स्पष्ट कहा कि आज प्रदेश में जो सुशासन, सुरक्षा और विकास दिख रहा है, उसकी आधारशिला बाबूजी के शासनकाल में ही रखी गई थी।

उन्होंने जानकारी दी कि—

  • बुलंदशहर में बने मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल का नाम बाबूजी के नाम पर रखा गया है।
  • वहीं, उनकी एक भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

विपक्ष पर तीखे प्रहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि—

  • “पहले की सरकारों में दंगे, अराजकता और तुष्टिकरण का माहौल था। त्योहारों पर रोक लगाई जाती थी।”
  • लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की नीति पर कार्य हो रहा है।
  • प्रदेश अब दंगा और माफिया मुक्त हो चुका है।

योगी ने यह भी कहा कि भारत गुलामी के प्रतीकों को समाप्त कर रहा है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर इसका उदाहरण है।धारा 370 और आतंकवाद पर प्रहार

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि धारा 370 की समाप्ति भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे देश ने आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार किया है और अब पूरा राष्ट्र नए गौरव की अनुभूति कर रहा है।

युवाओं के लिए नए अवसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रोजगार के अवसरों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि—

  • प्रदेश में अब तक 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई है।
  • युवाओं के लिए नौकरी और उद्यमिता के नए अवसर खुल रहे हैं।
  • उत्तर प्रदेश आज देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बाबूजी के साथ उन्होंने वर्ष 2004 में संसद में प्रवेश किया था। उन्होंने याद किया कि बाबूजी केवल पिछड़ों के नेता नहीं थे, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता के साथ खड़े रहने वाले जननेता थे।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार भी बाबूजी के सिद्धांतों— राष्ट्रवाद और समरसता— की राह पर चल रही है।

कलराज मिश्र ने किए संस्मरण

वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र ने भी बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 1980 में भाजपा की स्थापना के बाद बाबूजी ने प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालते हुए गांव, गरीब, किसान, झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वालों और युवाओं के उत्थान का संकल्प लिया था।

साध्वी उमा भारती की भावुक स्मृति

पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री साध्वी उमा भारती ने अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने पहली बार अलीगढ़ में बाबूजी से मुलाकात की थी।

उन्होंने 6 दिसंबर 1992 की घटना को याद करते हुए कहा कि जब राष्ट्रीय एकता परिषद ने बाबूजी से पूछा कि बाबरी मस्जिद ढांचे की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी थी, तब बाबूजी ने साफ शब्दों में कहा—
“मैं राम भक्तों पर गोली कैसे चलवा सकता था।”

उपमुख्यमंत्रियों का संबोधन

  • केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष बांटो और राज करो की राजनीति करता है। उन्होंने बाबूजी को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी रखी और अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव सामने रखा।
  • ब्रजेश पाठक ने कहा कि बाबूजी ने एक शिक्षक, स्वयंसेवक, मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का वक्तव्य

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबूजी का जीवन और उनकी विचारधारा हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य किए, उनकी आज भी चर्चा होती है।

राजवीर सिंह “राजू भैय्या” का स्वागत संबोधन

एटा के पूर्व सांसद और कार्यक्रम आयोजक राजवीर सिंह ‘राजू भैय्या’ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बाबूजी ने दो बार बिना जातिवाद और पक्षपात के दंगा रहित सरकार चलाई।

उन्होंने बाबरी मस्जिद विवाद को याद करते हुए कहा कि बाबूजी ने अपने वचन के अनुसार गोली न चलाने का संकल्प निभाया और इसके लिए मुख्यमंत्री पद का त्याग भी कर दिया।

अन्य नेताओं और संतों की श्रद्धांजलि

  • साक्षी महाराज ने कहा कि युगों-युगों में कल्याण सिंह जैसे व्यक्तित्व जन्म लेते हैं।
  • कपिलदेव अग्रवाल और असीम अरुण ने बाबूजी के मार्गदर्शन व प्रशासनिक क्षमता को याद किया।
  • लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि बाबूजी ने नकल विहीन परीक्षा प्रणाली को धरातल पर उतारा और सामाजिक न्याय की राजनीति को मजबूती दी।
  • विनय कटियार ने बाबरी आंदोलन के संस्मरण साझा किए।
  • गंगाचरण राजपूत ने बाबूजी को सामाजिक समरसता और सोशल इंजीनियरिंग का पुरोधा बताया।
  • घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि बाबूजी केवल नेता नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं।
  • नरेंद्र कश्यप और रघुराज सिंह ने उन्हें राजनीति का प्रहरी बताया।
  • विधायक वीरेंद्र सिंह राना और छोटेलाल ने कहा कि आज हम श्रीराम मंदिर के दर्शन बाबूजी के बलिदान के कारण कर पा रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का डिजिटल संदेश

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने बाबूजी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और योगदान को अविस्मरणीय बताया।

बड़ी संख्या में मंत्री और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जतिन पटेल, सूर्य प्रताप शाही, गुलाब देवी, गिरीश चन्द्र यादव, धर्मपाल सिंह, बलदेव सिंह औलख, प्रतिभा शुक्ला समेत कई मंत्री उपस्थित रहे।

सांसदों में सतीश गौतम, अनूप प्रधान, डॉ. भोला सिंह, विधायकों में अनिल पाराशर, मुक्ता संजीव राजा, राजकुमार सहयोगी, जयवीर सिंह, सुरेंद्र दिलेर सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्णापाल सिंह लाला प्रधान, जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, ठाकुर शल्यराज सिंह, ठाकुर हरिंदर सिंह,  जिला मंत्री अवध सिंह बघेल, गौरव शर्मा ,सुरेश सिंह, अनेकपाल सिंह ,संजय चौधरी ,देवेंद्र राजपूत ,पीयूष शर्मा, जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर संगीता सिंह, डीआईजी प्रभाकर चौधरी, जिलाधिकारी संजीव रंजन और एसएसपी संजीव सुमन भी मौजूद रहे।

लघु फिल्म और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम के अंत में बाबूजी के जीवन और योगदान पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सभी अतिथियों और जनसमूह का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अलीगढ़ के इस विराट आयोजन में बाबूजी के राजनीतिक जीवन, त्याग, समर्पण, सुशासन और राष्ट्रभक्ति को याद किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने स्पष्ट किया कि बाबूजी का जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

वास्तव में, बाबूजी ने केवल राजनीति नहीं की बल्कि राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा का ऐसा आदर्श प्रस्तुत किया जो आने वाले समय तक लोगों को मार्गदर्शन देता रहेगा।


Releated Posts

अलीगढ़ ने किया शहीद पेश इमाम मौलाना अब्दुल जलील और साथियों की कुर्बानी को सलाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की सरज़मीं आज भी 1857 की पहली आज़ादी की जंग की गूंजों को संजोए…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

अलीगढ़ में कोरी समाज ने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापना की मांग उठाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना झलकारी बाई की स्मृति में उनकी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

जैन समाज का दसलक्षण महापर्व 28 अगस्त से आरंभ, क्षमावाणी पर्व पर होगा समापन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। जैन समाज का पावन दसलक्षण महापर्व इस वर्ष 28 अगस्त से आरंभ होकर 6…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

अलीगढ़ में सर्वशक्ति सेवा संस्थान का रक्तदान शिविर – महिलाओं और बच्चियों ने किया रक्तदान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ की धरती पर आज एक नया इतिहास रचा गया, जब सर्वशक्ति सेवा संस्थान (रजि.)…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top