हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,
लखनऊ में हुई अहम समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने मंगलवार को लखनऊ के तथागत सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, फंड रिलीज के बाद हुए खर्चों और आगामी योजनाओं पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की.
निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो.
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट्स की माइलस्टोन के आधार पर मॉनिटरिंग की जाए और समय से काम पूरा न करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई हो. इसी के साथ, लापरवाह अधिकारियों की भी जवाबदेही तय करने को कहा गया.
2025-26 कार्य योजना 30 अप्रैल तक हो तैयार
मंत्री ने बैठक में क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं से 2025-26 की कार्य योजना पर चर्चा की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि यह योजना हर हाल में 30 अप्रैल तक तैयार हो जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई कम से कम 5.5 मीटर करने की योजना पर भी गंभीरता से विचार किया जाए.
प्रगति रिपोर्ट और वित्तीय खर्चों की समीक्षा
बैठक के दौरान प्रमुख सचिव अजय चौहान ने पिछले वित्तीय वर्ष की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की और भरोसा दिलाया कि मंत्री के निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा. बैठक में चीनी मिलों से जुड़े कार्यों की भी समीक्षा की गई.
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में सचिव प्रकाश विंदु, विशेष सचिव प्रभुनाथ, प्रमुख अभियंता मुकेश चंद्र शर्मा, सेतु निगम के एमडी धर्मवीर सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.