अलीगढ़: करवाचौथ की रात जहां सुहागनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर व्रत रख रही थीं, वहीं इगलास क्षेत्र में दो युवकों की जिंदगी में यह रात लूट का पहर बन गई। मामला इगलास तहसील के भौंरा और जैथौली गांव से जुड़ा है, जहां दो युवकों की शादी बिहार की लड़कियों से कराई गई थी। यह शादी इगलास निवासी मुकेश गुप्ता की पहल पर हुई, जिन्होंने बिहार से रिश्ते तय कराए।
जानकारी के अनुसार, हर एक शादी के लिए 1.50 लाख रुपये का लेनदेन हुआ, जो अफ़ज़ल खान नामक व्यक्ति के बैंक अकाउंट में भेजे गए। शादी के बाद दोनों दुल्हनें 10 अक्टूबर की रात करवाचौथ का व्रत रखकर परंपरागत विधि से चाँद को अर्घ्य देने के बाद घर लौटीं। सब कुछ सामान्य लग रहा था, पर जैसे ही पति सोया, दुल्हन ने मौका पाकर सास द्वारा दिया गया सोना-चाँदी और अन्य जेवर समेटे, साड़ी की रस्सी बनाकर बालकनी से नीचे उतरकर फरार हो गई।
सुबह जब परिवार के लोग जागे तो घर के दरवाजे खुले और दुल्हनें गायब मिलीं। दोनों परिवारों ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामले की जानकारी पूर्व मेयर व भाजपा नेत्री शकुंतला भारती को दी। शकुंतला भारती ने पीड़ितों के साथ प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
फिलहाल, पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है और बताया जा रहा है कि मामला शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़ा हो सकता है। करवाचौथ जैसी पवित्र रात पर हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।















