• Home
  • लखनऊ
  • रामगोपाल यादव की सफाई: जाति-धर्म देखकर अत्याचार हो रहे, बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया
Image

रामगोपाल यादव की सफाई: जाति-धर्म देखकर अत्याचार हो रहे, बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑16 मई : 2025

लखनऊ, 16 मई 2025: समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बनीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर टिप्पणी की थी। इस बयान पर उठे बवाल के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के ज़रिए अपनी सफाई दी है और इस पूरे विवाद को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।

रामगोपाल यादव ने अपने पोस्ट में उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए लिखा,

“उत्तर भारत के कुछ राज्यों में, विशेषकर उत्तर प्रदेश में, धर्म, जाति और वर्ग देखकर लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं, एनकाउंटर हो रहे हैं, संपत्ति जब्त की जा रही है। महिलाओं पर भी अत्याचार जाति-धर्म देखकर किए जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि उनका बयान कुछ विकृत मानसिकता वाले लोगों को लेकर था, न कि किसी विशेष अधिकारी या अफसर को लेकर। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा,

“कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम सुनकर उन्हें गाली दी गई, विदेश सचिव मिस्री को भी गालियाँ दी गईं। अगर इन गालीबाजों को यह पता चल जाता कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं, तो वे इन्हें भी नहीं छोड़ते।”

रामगोपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा,

“जिस मुख्यमंत्री की नाक के नीचे अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे हैं, उन्होंने मेरा पूरा बयान सुने बिना ही उस पर ट्वीट कर दिया।”

उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा,

“कुछ मीडिया चैनल ऐसे हैं जिन्होंने इस्लामाबाद और रावलपिंडी पर कब्जा कर लिया है, यानी वे पूरी तरह सत्ता पक्ष के नियंत्रण में हैं। उनसे मुझे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि अब किसी को उनसे निष्पक्षता की उम्मीद नहीं।”

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रशंसा हर ओर हो रही थी, लेकिन उनकी जाति पर की गई टिप्पणी को लेकर विपक्षी दलों और सोशल मीडिया पर रामगोपाल यादव की तीखी आलोचना हुई। अब देखना यह होगा कि उनकी यह सफाई कितनी प्रभावी साबित होती है और इस विवाद का क्या राजनीतिक असर पड़ता है।

Releated Posts

“मिशन अस्मिता”: यूपी पुलिस ने किया लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री के निर्देश में जीरो टॉलरेंस नीति पर अमलउत्तर प्रदेश सरकार की जीरो…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

स्वच्छता सर्वेक्षण: उत्तर प्रदेश का 2024 में शानदार प्रदर्शन, लखनऊ बना पहला 7 स्टार शहर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। स्वच्छता की दिशा में उत्तर प्रदेश ने इस बार इतिहास रच दिया है। स्वच्छ…

ByByHindustan Mirror NewsJul 17, 2025

लखनऊ में फर्जी SOG टीम गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:17 जुलाई 2025 निवेश के नाम पर कर रहे थे ठगी, नकली नोट और हथियार बरामद…

ByByHindustan Mirror NewsJul 17, 2025

दुबई से ट्रेनर बुलवाता था छांगुर, महिलाओं को बनाता था निशाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025 लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने छांगुर बाबा के मामले में…

ByByHindustan Mirror NewsJul 15, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top