हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025
शाहजहांपुर। शहर में बिना अनुमति और समन्वय के की जा रही सड़क खोदाई पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान केरूगंज चौराहे पर लापरवाही से की जा रही खोदाई देख डीएम ने संचार कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। साथ ही लोक निर्माण विभाग (PWD) के सहायक अभियंता और अवर अभियंता को निलंबित करने के आदेश भी दिए।
डीएम ने बताया कि संचार कंपनी एयरटेल लिमिटेड के प्रतिनिधि अंशुमान भारती के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि कंपनी ने बिना निर्धारित धनराशि जमा किए और बिना अनुमति सड़क के बीच खुदाई शुरू कर दी। डिमांड नोट में स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि केवल पटरी पर, सड़क से छह मीटर दूरी पर कार्य किया जाएगा, लेकिन इसका उल्लंघन किया गया।
डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट डॉ. प्रवेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि कंपनी प्रतिनिधि, ठेकेदार और अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जाए। देर रात चौक कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया।
नालों की सफाई व सड़क निर्माण के निर्देश
बरसात के मद्देनजर डीएम ने शहर के प्रमुख नालों का निरीक्षण भी किया। लोदीपुर से चमकनी तक जाने वाले नाले की खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त डॉ. बिपिन मिश्रा को तत्काल सफाई और उस पर सीसी रोड निर्माण के निर्देश दिए। फायर ब्रिगेड के पास और अंटा चौराहा से बृजबिहार कॉलोनी तक जाने वाले नालों की सफाई के आदेश भी दिए गए।
इसके अलावा, डीएम ने जेल रोड व जीआईसी ग्राउंड से लगे कच्चे रास्ते पर पक्की सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए।
PWD ने भी झाड़ा पल्ला
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल ने बताया कि संचार कंपनी ने विभाग को सड़क खोदाई की कोई सूचना नहीं दी थी। अब उनके खिलाफ तहरीर दी जा रही है।