हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नया सहायक कोच नियुक्त किया गया है। वॉटसन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ इसी भूमिका में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर टीम को रणनीतिक मजबूती दी थी। अब तीन साल बाद वॉटसन एक बार फिर IPL की कोचिंग दुनिया में वापसी कर रहे हैं।
वॉटसन का खेल करियर बेहद शानदार रहा है — उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई यादगार पारियां खेलीं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी व उपयोगी गेंदबाजी से टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई। 2020 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग और टी-20 लीग्स में कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा।
KKR प्रबंधन को उम्मीद है कि वॉटसन का अंतरराष्ट्रीय अनुभव और IPL में बतौर खिलाड़ी तथा कोच का ज्ञान टीम के प्रदर्शन में नया जोश और दिशा जोड़ेगा। उनके आने से टीम को बल्लेबाजी के साथ-साथ रणनीतिक निर्णयों में भी मजबूती मिलेगी। मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ वॉटसन का जुड़ाव टीम की संतुलन क्षमता को बढ़ा सकता है।
वॉटसन ने अपने बयान में कहा कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं और टीम को चैंपियन बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं। IPL 2026 में अब प्रशंसक KKR की टीम में नए जोश और रणनीति की झलक देखने को तैयार रहें।













