हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सपा आने वाले विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। अखिलेश ने दावा किया कि यूपी की जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी सरकार की नीतियों से परेशान है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक हालात बेहद खराब हो चुके हैं। रुपया डॉलर के मुकाबले 90 रुपए तक पहुंच जाना सरकार की नीतियों की कमजोरी को दिखाता है।
SIR मुद्दे पर हमला
SIR को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आयोग की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक वोट जुड़ें, लेकिन बीजेपी प्रशासन के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर वोट काट रही है। उन्होंने कहा कि SIR में आधार को शामिल किया जाना चाहिए था, जैसा अन्य सभी सरकारी कामों में होता है।
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण पर प्रतिक्रिया
अखिलेश ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है और आने वाले चुनाव में भी वे ही मुख्यमंत्री होंगी। उन्होंने बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सभी को संविधान के रास्ते पर चलना चाहिए।
योगी सरकार पर तीखा हमला
सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से घूमने भर से समस्याएं हल नहीं होतीं।
इंडिगो फ्लाइट विवाद पर टिप्पणी
इंडिगो की बड़ी संख्या में फ्लाइट रद्द होने पर अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने इंडिगो से इलेक्टोरल बॉन्ड लिए थे, इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि सरकार की मिलीभगत से ही यह संकट पैदा हुआ है।
कफ सिरप मामले पर सरकार को घेरा
अखिलेश ने कफ सिरप मामले में कहा कि सरकार “वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया” नीति पर चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बनारस के कफ सिरप मामले में बीजेपी से जुड़े माफिया होने के कारण कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि सभी बड़े अपराधियों का बीजेपी से संबंध है और इसलिए उन पर कोई बुलडोजर नहीं चलता।
















