हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025
लखनऊ, 13 जुलाई: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हैदराबाद जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में शनिवार सुबह तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते उड़ान को टेक-ऑफ से पहले ही रद्द करना पड़ा।
यह फ्लाइट सुबह 8:40 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन कॉकपिट सिस्टम में आई तकनीकी दिक्कत के कारण पायलट और तकनीकी टीम ने उड़ान को सुरक्षित न मानते हुए उसे रद्द करने का फैसला लिया। फ्लाइट में करीब 150 यात्री सवार होने वाले थे, जिन्हें प्लेन से उतार दिया गया।
यात्रियों की सुविधा के लिए एयर इंडिया ने कुछ यात्रियों को उनका किराया वापस कर दिया, जबकि बाकी को लखनऊ में होटल में ठहराया गया। एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है।
गौरतलब है कि बीते एक महीने में लखनऊ एयरपोर्ट से कुल 30 उड़ानें या तो रद्द की गई हैं या देरी से रवाना हुई हैं। यात्रियों में लगातार उड़ान रद्द होने को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
विमानन मंत्रालय और एयरपोर्ट प्रशासन से इस संबंध में जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है, ताकि यात्रियों को बार-बार होने वाली असुविधा से राहत मिल सके।