हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नई दिल्ली।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की साजिश मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी राजेश ने चाकू लेकर हमले की योजना बनाई थी, लेकिन ऐन वक्त पर सुरक्षा व्यवस्था देखकर उसने अपना प्लान बदल दिया। पुलिस ने अब उसके सहयोगी और दोस्त तहसीन सैय्यद को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर आरोप है कि उसने राजेश को आर्थिक और मानसिक रूप से मदद की थी।
सुरक्षा देखकर बदला प्लान
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजेश पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था और वहां मुख्यमंत्री पर हमला करने का इरादा था। लेकिन कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखकर उसने योजना बदल दी और वापस लौट आया। इसके बाद वह शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा, जहां पर भी उसने सुरक्षा चेकिंग देखते हुए चाकू फेंक दिया और हमला करने का इरादा टाल दिया।
सहयोगी तहसीन से मिली मदद
दिल्ली पुलिस ने बताया कि तहसीन, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है, लगातार राजेश के संपर्क में था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी। तहसीन ने राजेश को आर्थिक मदद भी दी थी ताकि वह दिल्ली में रुक सके। तहसीन ने राजेश को ₹2000 ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने तहसीन को राजकोट से हिरासत में लेकर दिल्ली लाकर औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है।
दो गिरफ्तारियां, पांच से पूछताछ
अब तक इस मामले में दो बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं – राजेश और तहसीन। इसके अलावा पुलिस ने राजेश के पांच अन्य दोस्तों से भी पूछताछ की है। जांच एजेंसियों का मानना है कि राजेश मुख्यमंत्री पर चाकू से हमला करने की ठोस योजना बना चुका था, लेकिन सुरक्षा के कारण उसे अंजाम नहीं दे पाया।
आगे की जांच जारी
पुलिस अभी तहसीन से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमले की इस साजिश के पीछे और कौन लोग शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।