• Home
  • बिजनौर
  • दावत की खुशियां मातम में बदलीं: न बुलाए जाने पर नाराज़ पड़ोसी ने तंबू में लगाई आग, मारपीट तक पहुंचा मामला
Image

दावत की खुशियां मातम में बदलीं: न बुलाए जाने पर नाराज़ पड़ोसी ने तंबू में लगाई आग, मारपीट तक पहुंचा मामला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13अप्रैल: 2025,

नहटौर में खुशी का माहौल पल में ग़म में बदला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले के नहटौर कस्बे में एक दावत की खुशी अचानक मातम और दहशत में तब्दील हो गई। यह सब सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि एक पड़ोसी को दावत में नहीं बुलाया गया। नाराजगी इतनी बढ़ी कि मामला आगजनी और मारपीट तक पहुंच गया।

दावत में नहीं बुलाया तो भड़का गुस्सा

नहटौर कस्बे के मोहल्ला सराय रजब में रहने वाले अजमत ने अपने घर पर अपनी बेटी निया की दावत रखी थी। इस दावत में मोहल्ले और रिश्तेदारी के कई लोगों को बुलाया गया था। लेकिन, उसके पड़ोसी हसीन और उसके परिवार को न्योता नहीं दिया गया, जिससे वह नाराज हो गया।

गली में लगे तंबू में अचानक लगी आग

अजमत ने गली में तंबू लगवाया था, जिसमें मेहमानों के बैठने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। दोपहर के समय, जैसे ही मेहमान आने लगे, तंबू में अचानक आग लग गई। मोहल्ले के लोग शोर मचाते हुए आग बुझाने में जुट गए। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली, लेकिन तंबू और कुर्सियों को नुकसान जरूर हुआ।

पड़ोसी की हरकत से लगी आग, हुई मारपीट

स्थानीय लोगों के अनुसार, हसीन ने अपने घर की छत से तंबू पर गरम राख फेंकी थी, जिससे आग भड़की। जब अजमत ने जाकर उससे इस बारे में शिकायत की, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया और दो लोग घायल हो गए। मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

पुलिस को दी गई तहरीर, जांच शुरू

घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पीड़ित अजमत ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। पीड़ित के परिजन शराफत हुसैन ने कहा कि सिर्फ दावत में न बुलाए जाने पर इस तरह की हरकत बेहद गलत है और इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

मोहल्ले में दहशत, लोग कर रहे न्याय की मांग

घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग इस बात से हैरान हैं कि इतनी छोटी सी बात पर कोई इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है। मोहल्ले वालों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि दोबारा ऐसा न हो।

Releated Posts

“मैं सनी मलिक हूं, खोपड़ी में सुराख कर दूंगा” — सिपाही की धमकी का वीडियो वायरल, व्यापारियों का थाने पर हंगामा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025: बिजनौर, कोतवाली देहात:कस्बे में एक कन्फैक्शनरी दुकानदार को धमकी देने और गाली-गलौज करने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *