हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025
अलीगढ़, 24 जुलाई: इंडियन ऑयल के निर्देश पर एएमयू गैस एजेंसी ने एलपीजी उपभोक्ताओं (शिक्षक, गैर-शिक्षक, पेंशनधारक) के लिए अंतिम ई-केवाईसी शिविर की घोषणा की है।
यह विशेष शिविर 3 अगस्त से एएमयू टीचिंग स्टाफ क्लब में लगेगा और हर शुक्रवार व रविवार छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे तक संचालित होगा।
जिन उपभोक्ताओं ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनके नाम एएमयू गैस एजेंसी की वेबसाइट पर नोटिस सेक्शन में अपलोड कर दिए गए हैं। ऐसे उपभोक्ता आधार कार्ड व उपभोक्ता संख्या की प्रति के साथ शिविर में उपस्थित हों।
प्रभारी प्रो. रियाज अहमद ने बताया कि यह अंतिम अवसर है। वृद्ध या असमर्थ उपभोक्ता एक्सटेंशन 1277 पर कॉल या amugas01@gmail.com पर उचित कारण के साथ ईमेल करके होम विजिट का अनुरोध कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिनके नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें ई-केवाईसी दोबारा नहीं करानी है। सभी उपभोक्ताओं से समय पर प्रक्रिया पूरी करने की अपील की गई है, ताकि गैस आपूर्ति में बाधा न हो।