• Home
  • Delhi
  • उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू, 9 सितंबर को होगा मतदान
Image

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू, 9 सितंबर को होगा मतदान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
नामांकन आज से शुरू, 21 अगस्त अंतिम तारीख

भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 अगस्त 2025 से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। भारत के चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 10 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया शुरू की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ और प्रक्रिया
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2025 है। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, और 25 अगस्त तक नाम वापस लेने की अनुमति होगी। अगर जरूरत पड़ी तो 9 सितंबर 2025 को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

मतदान और निर्वाचन प्रक्रिया
उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा – के 788 सांसदों द्वारा किया जाएगा। मतदान सिंगल ट्रांसफरेबल वोट प्रणाली के तहत गुप्त रूप से होता है। उम्मीदवार के नामांकन के लिए कम से कम 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक सांसदों का समर्थन जरूरी है, साथ ही ₹15,000 रुपये का सुरक्षा जमा देना होता है।

राजनीतिक हलचलें तेज
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों में संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। एनडीए और विपक्षी गठबंधन (INDIA) दोनों की ओर से संभावित चेहरों की तलाश जारी है। भाजपा ने अपने नेताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है, वहीं विपक्ष एक सर्वसम्मत उम्मीदवार पर विचार कर रहा है।

नया उपराष्ट्रपति अक्टूबर में पदभार संभालेगा
चुना गया उम्मीदवार 11 अक्टूबर 2025 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेगा। चुनाव की पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता और गोपनीयता से संपन्न कराई जाएगी।

Releated Posts

जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राजनीतिक हलचल, अदालतों में अहम सुनवाई और फिल्मों पर विवाद आज देशभर में राजनीतिक और…

रेलवे का तोहफा: अब वंदे भारत में डिपार्चर से 15 मिनट पहले भी मिलेगा टिकट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है। अब वंदे…

कलकत्ता हाईकोर्ट: जजों का रक्त पिपासु होना ठीक नहीं

कलकत्ता हाईकोर्ट: मृत्युदंड की जगह सुधारात्मक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में कहा कि…

रक्षाबंधन : 9 अगस्त को जानिए पूरे दिन के शुभ मुहूर्त, कौन से योग में बांधी जाएगी राखी ?

रक्षाबंधन 2025: 9 अगस्त को श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में बांधी जाएगी राखी, जानिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top