हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025,
प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां परीक्षा देकर घर लौट रहे एक छात्र को अज्ञात हमलावरों ने बीच रास्ते में रोककर बेरहमी से पीटा। हमलावर लाठी-डंडों से लैस थे और उन्होंने छात्र को इस कदर पीटा कि वह खून से लथपथ हो गया।
तीन हमलावरों ने किया हमला:
बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात हमलावरों ने मिलकर छात्र पर हमला किया। मारपीट के बाद जब भीड़ मौके पर इकट्ठा होने लगी तो हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।