हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र की शिव मंदिर ब्लॉक कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने पत्नी को ससुराल से बुलाने के बहाने घर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जब युवक अपने साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को लेकर ससुराल पहुंचा और जमकर हंगामा किया।
पीड़ित महिला काजल ने पुलिस को बताया कि वह बीते दो वर्षों से अपनी मां के घर रह रही है। उसका पति आए दिन उसे परेशान करता है और धमकी देता है। मंगलवार को दिनभर में तीन बार उसका पति अपने साथियों के साथ घर आया और मारपीट करने लगा। जब परिवार ने दरवाजा बंद कर लिया, तो आरोपी युवक ने दरवाजे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक और उसके साथियों द्वारा दरवाजे पर हमला करते और गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है। काजल का आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उसके पति ने उस पर और परिवार के अन्य सदस्यों पर कई राउंड फायरिंग की। स्थानीय लोगों ने मौके से कारतूस बरामद किए हैं, जो फायरिंग की पुष्टि करते हैं।
पीड़िता काजल ने पूरे मामले की शिकायत खैर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।