हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
केंद्र सरकार देशभर के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है। इसी क्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में जानकारी दी कि देश के कुल 1337 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा। यह परियोजना यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और तेज़ यात्रा अनुभव देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशन परिसर को अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा, जिसमें आधुनिक वेटिंग हॉल, हाई-टेक सूचना प्रणाली, स्वच्छ और उन्नत शौचालय, स्मार्ट टिकटिंग सुविधा, एस्केलेटर-लिफ्ट, सीसीटीवी सर्विलांस और दिव्यांगजन-अनुकूल व्यवस्था शामिल होंगी। कई स्टेशनों पर फ़ूड कोर्ट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, ग्रीन एनर्जी सिस्टम और पार्किंग की उन्नत व्यवस्था भी की जाएगी।
सरकार का लक्ष्य है कि हर स्टेशन को स्थानीय संस्कृति और वास्तुकला के अनुरूप विकसित किया जाए, ताकि वहां पहुंचने वाले यात्रियों को क्षेत्रीय पहचान का भी अनुभव हो। साथ ही सुरक्षा बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित निगरानी तंत्र लगाया जाएगा।
यह योजना न केवल यात्रियों की सुविधा सुधारने में मदद करेगी, बल्कि रोजगार सृजन, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। रेल मंत्रालय का मानना है कि इन सुधारों से देश की रेलवे प्रणाली दुनिया के आधुनिकतम नेटवर्क की श्रेणी में शामिल होगी।
सरकार के अनुसार, यह परियोजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी और आने वाले वर्षों में रेलवे ढांचे में एक बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा।













