हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
RBI MPC बैठक आज: रेपो रेट पर फैसला तय करेगा लोन की EMI घटेगी या नहीं
नई दिल्ली, 6 अगस्त 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) आज रेपो रेट पर अपना अहम फैसला सुनाएगी, जिससे होम और कार लोन जैसी ईएमआई पर असर पड़ सकता है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के फैसलों की घोषणा करेंगे।
पिछली बैठक में एमपीसी ने रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती की थी, जिससे यह घटकर 5.50% हो गया था। इस बार फैसले की अहमियत इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर बाहरी दबाव बढ़ गया है।
Money control द्वारा कराए गए पोल में अधिकांश बैंकर्स, अर्थशास्त्रियों और फंड मैनेजर्स ने अनुमान जताया है कि इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई की नीति “न्यूट्रल” बनी रह सकती है और उसका रुख सतर्क लेकिन नरम रहेगा।
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ के कारण भारत की GDP पर 20-30 बेसिस प्वाइंट का असर हो सकता है। ऐसे में आरबीआई “वेट एंड वॉच” की रणनीति अपनाते हुए नीतिगत दरों में फिलहाल स्थिरता बनाए रख सकता है। अब सभी की निगाहें सुबह 10 बजे के ऐलान पर टिकी हैं।