हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
हॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार टॉम क्रूज के नाम आखिरकार वह प्रतिष्ठित सम्मान दर्ज हो गया, जिसका इंतजार उनके प्रशंसक दशकों से कर रहे थे। 63 वर्षीय टॉम क्रूज को उनके शानदार और यादगार फिल्मी योगदान के लिए पहली बार ऑनरेरी ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह घोषणा देर रात की गई, जिसके साथ ही 54 साल के लंबे करियर में टॉम के ऑस्कर इंतजार का अंत हो गया।
टॉम क्रूज ने साल 1981 में फिल्म ‘एंडलेस लव’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें असली लोकप्रियता 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘रिस्की बिजनेस’ से मिली। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं और हॉलीवुड को मिशन इंपॉसिबल, टॉप गन, जैक रीचर जैसी शानदार और ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजियां दीं। अपने करियर में टॉम ने खुद खतरनाक स्टंट्स करके एक्शन फिल्मों की परिभाषा ही बदल दी। आज पूरी दुनिया टॉम की एक्शन क्षमता और सिनेमाई योगदान की सराहना करती है।
ऑस्कर नॉमिनेशन की बात करें, तो टॉम क्रूज को इससे पहले तीन बार अकादमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिल चुका है, लेकिन वह यह खिताब कभी नहीं जीत पाए। इस बार ऑनरेरी ऑस्कर के रूप में उनके वर्षों की मेहनत, जोखिम भरे स्टंट्स और शानदार अदाकारी को आधिकारिक सम्मान मिल रहा है। इस अवॉर्ड के साथ अब टॉम क्रूज की उपलब्धियों की सूची और लंबी हो गई है। वह इससे पहले तीन गोल्डन ग्लोब, तीन स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड और एक बाफ्टा अवॉर्ड जीत चुके हैं।
इन हस्तियों को भी मिला ऑनरेरी ऑस्कर
टॉम क्रूज के साथ हॉलीवुड की तीन और दिग्गज हस्तियों को भी ऑनरेरी ऑस्कर से सम्मानित किया गया है—
- म्यूज़िक आइकन डॉली पार्टन
- प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस
- कोरियोग्राफर डेबी एलन
इन चारों कलाकारों को यह पुरस्कार सिनेमा और मनोरंजन जगत में उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया जा रहा है।













