• Home
  • अलीगढ
  • त्योहारों पर ट्रैफिक डायवर्जन: 24 अक्टूबर तक सेंटर प्वाइंट क्षेत्र में ई-रिक्शा व कारों का प्रवेश प्रतिबंधित
Image

त्योहारों पर ट्रैफिक डायवर्जन: 24 अक्टूबर तक सेंटर प्वाइंट क्षेत्र में ई-रिक्शा व कारों का प्रवेश प्रतिबंधित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। त्योहारों के दौरान बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के सेंटर प्वाइंट और आसपास के बाजार क्षेत्रों में विशेष यातायात डायवर्जन लागू किया है, जो 24 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में सेंटर प्वाइंट क्षेत्र में ई-रिक्शा, ई-ऑटो, टेंपो और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध स्टेट बैंक तिराहा, मघेपुरा तिराहा, मैरिस रोड चौराहा, गांधीआई तिराहा और अतरौली-अड्डा रामघाट रोड से सेंटर प्वाइंट की ओर लागू रहेगा।

एसपी यातायात प्रवीन कुमार यादव ने बताया कि सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक बौनेर तिराहा और ओजोन सिटी कट से शहर की ओर आने वाले सभी भारी व व्यावसायिक वाहन तथा रोडवेज बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे बाजारों में निजी कार लेकर न जाएं, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।

आंतरिक डायवर्जन (12 बजे दोपहर से रात 11 बजे तक)
महावीरगंज, रेलवे रोड, बारहद्वारी प्रथम-द्वितीय, सब्जी मंडी, अब्दुल करीम चौराहा, मीरुमल, मदारगेट, मामू भांजा, सासनीगेट, जयगंज, नगर निगम वर्कशॉप, मसूदाबाद, रसलगंज, देहलीगेट और कनवरीगंज की ओर ई-रिक्शा, टेंपो और कारों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था
वाहनों के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल तय किए गए हैं—
क्वार्सी चौराहे के पास सर्किट हाउस की ओर, अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम की बाउंड्री के सहारे, तहसील भवन और एएमयू सिटी हाईस्कूल के पास, जिला पुस्तकालय, सेंट लुइजा स्कूल, बीमा हॉस्पिटल के सामने गोपाल की बगीची, कृष्णा कॉम्प्लेक्स (आगरा रोड) और पुराना बस स्टैंड (खैर रोड) के समीप पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

प्रशासन ने बताया कि त्योहारों में पूरा पुलिस बल सड़कों पर तैनात रहेगा और प्रत्येक प्रमुख चौराहे पर यातायात कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

Releated Posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर अलीगढ़ दौरे पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 06 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर (रविवार) को अलीगढ़…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही,…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top