हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
हाथरस जनपद के थाना कोतवाली सहपऊ क्षेत्र में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पीहुरा रजवाहे के पास लूट करने वाले गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।
घायलों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से 4 तमंचे, कई कारतूस और लूटी हुई एक बाइक बरामद की है। यह गैंग हाल ही में एक व्यक्ति से हुई लूट की घटना में शामिल था, जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी।
पुलिस की सक्रियता और तत्परता से यह मुठभेड़ सफल रही और अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया। फिलहाल घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है और उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।